- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अजित पवार के पास नहीं है 36...
अजित पवार के पास नहीं है 36 विधायकों का समर्थन - पृथ्वीराज चव्हाण
- अजित पवार को लेकर बड़ा दावा
- अजित के पास नहीं है 36 विधायकों का समर्थन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने अजित पवार को लेकर बड़ा दावा किया है। रविवार को मीडिया से बातचीत में चव्हाण ने कहा कि अजित पवार के पास 36 विधायकों का समर्थन नहीं है। इसलिए सभी मंत्री दल बदल कानून के चलते बर्खास्त हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि अजित पवार भले ही यह दावा कर रहे हों कि उनके पास 40 से ज्यादा विधायकों का समर्थन है लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता है कि राकांपा अध्यक्ष शरद पवार को छोड़कर इतने विधायक अजित को समर्थन दे सकते हैं।
चव्हाण ने कहा कि जब राकांपा के इतने विधायकों ने अजित पवार को समर्थन दिया होता तो वह उन सभी का फोटो मीडिया में प्रदर्शित करते, लेकिन उनके पास दो-तिहाई विधायकों का समर्थन नहीं है। यही कारण है कि अजित विधायकों की परेड कराने से बच रहे हैं। इसलिए सभी विधायक दल बदल कानून के तहत निलंबित हो जाएंगे। चव्हाण ने कहा कि जब विधायक निलंबित हो जाएंगे तो उनका मंत्री पद भी चला जाएगा।
Created On :   10 July 2023 3:50 PM IST