मानसून सत्र से पहले राहुल नार्वेकर से मिले अजित पवार

मानसून सत्र से पहले राहुल नार्वेकर से मिले अजित पवार
  • नार्वेकर से मिले अजित पवार
  • मानसून सत्र से पहले हुई मुलाकात

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरु हो रहा है। उसी की रणनीति बनाने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित गुट) नेता और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से विधानभवन में मुलाकात की। बताया जा रहा है कि अजित की नार्वेकर से मुलाकात में विधानसभा सत्र के दौरान कामकाज को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक में विधानसभा में राकांपा के दोनों गुटों के बैठने को लेकर भी बातचीत की गई। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में राकांपा प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील द्वारा अजित गुट के 9 विधायकों पर कार्रवाई करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को दिए गए नोटिस पर भी चर्चा हुई।

Created On :   15 July 2023 1:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story