पीएम मोदी के कार्यक्रम के चलते मानसून सत्र में हुई छुट्टी

पीएम मोदी के कार्यक्रम के चलते मानसून सत्र में हुई छुट्टी
नाना पटोले ने लगाए आरोपी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 1 अगस्त को पुणे में लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसमें राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत दोनों उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के आलावा राकांपा अध्यक्ष शरद पवार भी शामिल होंगे। राकांपा में बगावत के बाद यह पहला मौका होगा जब अजित पवार, शरद पवार और पीएम मोदी एक साथ एक मंच पर होंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने इस कार्यक्रम के लिए राज्य सरकार पर विधानमंडल के मानसून सत्र में दो दिनों की छुट्टी करने का आरोप लगाया है। पटोले ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के चलते सरकार ने दो दिनों की मानसून सत्र में कटौती की है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के मुद्दे सदन में नहीं उठाना चाहती। यही कारण है कि उसने एक कार्यक्रम के लिए दो दिनों तक सदन को बंद करने का फैसला किया है।

Created On :   28 July 2023 8:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story