- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बगावत के बाद पहली बार पवार के घर...
बगावत के बाद पहली बार पवार के घर पहुंचे अजित पवार, पवार की बीमार पत्नी का जाना हालचाल
- पवार के घर पहुंचे अजित
- बीमार पवार की पत्नी का जाना हाल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार से बगावत कर शिंदे गुट-भाजपा के साथ सरकार में शामिल होने के बाद पहली बार शुक्रवार रात अजित पवार शरद पवार के घर पहुंचे। बताया जा रहा है कि शरद पवार की पत्नी प्रतिभा पवार के हाथ का ऑपरेशन शुक्रवार को हुआ था जिसका कुशलक्षेम जानने के लिए अजित पवार उनसे मिलने के लिए सिल्वर ओक बंगले पर पहुंचे। हालांकि अजित पवार के सिल्वर ओक पहुंचने के वक्त शरद पवार घर पर मौजूद थे या नहीं इस खबर की पुष्टि नहीं हो सकी है।
राकांपा (शरद गुट) के मुख्य प्रवक्ता महेश तपासे ने कहा कि राज्य की राजनीति में मतभेद हो सकते हैं लेकिन पवार फैमिली में मनभेद नहीं है। यही कारण है कि अजित पवार अपनी चाची प्रतिभा पवार से उनका हालचाल जानने के लिए उनके घर पर पहुंचे। गौरतलब है कि अजित पवार ने शरद पवार से बगावत कर शिंदे गुट-भाजपा सरकार को समर्थन दे दिया था।
शरद पवार ने सीएम और अजित को लिखा पत्र
राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित दोनों उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को राज्य में शिक्षा के गिरते स्तर को लेकर एक पत्र लिखा है। जिसमे उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के ग्रेडिंग इंडेक्स 2.0 (2021-2022) का उल्लेख किया है। इस रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र में शिक्षा का स्तर गिरकर दूसरे से गिरकर सातवें स्थान पर पहुंच गया है। इसके मद्देनजर पवार ने सभी शिक्षा से जुड़े सभी संबंधित विभागों की बैठक बुलाकर आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया है।
Created On :   15 July 2023 1:19 PM IST