- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- एनडीए की बैठक में शामिल होंगे अजित...
एनडीए की बैठक में शामिल होंगे अजित पवार, विपक्ष की बैठक में जाएंगे बेंगलुरु
- विपक्ष की बैठक में जाएंगे अजित पवार
- बेंगलुरु में एनडीए की बैठक
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित गुट) के विधायक और राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार मंगलवार को दिल्ली में होने वाली एनडीए की बैठक में शामिल होंगे। राकांपा (अजित गुट) सांसद प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि अजित पवार 38 पार्टियों की होने जा रही एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचेंगे। सूत्रों का कहना है कि इस दौरे पर अजित पवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं। दूसरी ओर राकांपा अध्यक्ष शरद पवार और शिवसेना (उद्धव गुट) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने विधायक बेटे आदित्य ठाकरे के साथ बेंगलुरु में होने वाली विपक्ष की बैठक में शामिल होंगे। एनडीए और विपक्ष की इस बैठक को आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को देखते हुए अहम माना जा रहा है। दरअसल पक्ष और विपक्ष एक ही दिन बैठक कर यह जताना चाहते हैं कि कौन ज्यादा मजबूत है।
Created On :   17 July 2023 10:12 PM IST