बुलढाणा में फुंडकर के नाम पर कृषि महाविद्यालय बनाने की मंजूरी

बुलढाणा में फुंडकर के नाम पर कृषि महाविद्यालय बनाने की मंजूरी
  • हर साल 60 विद्यार्थियों को मिल सकेगा दाखिला
  • बुलढाणा में फुंडकर के नाम पर कृषि महाविद्यालय बनाने की मंजूरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई. प्रदेश सरकार ने बुलढाणा में नया शासकीय कृषि महाविद्यालय बनाने के लिए मंजूरी प्रदान की है। सरकार ने बुलढाणा में बनने वाले महाविद्यालय को भाऊसाहेब फुंडकर शासकीय कृषि महाविद्यालय नाम दिया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे दिवंगत फुंडकर पूर्व की भाजपा सरकार में कृषि मंत्री थे। शुक्रवार को राज्य के कृषि विभाग ने कृषि महाविद्यालय स्थापित करने के संबंध में शासनादेश जारी किया है। अकोला स्थित डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत यह कृषि महाविद्यालय बनाया जाएगा। प्रस्तावित कृषि महाविद्यालय के लिए 30 हेक्टयर जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। यह जमीन अकोला के कृषि विश्वविद्यालय के कृषि अनुसंशाधन केंद्र और कृषि विज्ञान केंद्र की है। सरकार ने इसी शैक्षणिक वर्ष 2023-24 से कृषि महाविद्यालय शुरू करने के लिए मान्यता दी है। कृषि महाविद्यालय में हर साल 60 विद्यार्थी दाखिला ले सकेंगे। सरकार ने कृषि महाविद्यालय के लिए आवश्यक मानव संसाधन और अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होने के बाद ही विद्यार्थियों का दाखिला शुरू करने के निर्देश दिए हैं। राज्य के मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली उच्चाधिकार समिति ने कृषि महाविद्यालय के लिए 45 शिक्षक और 43 शिक्षकेत्तर पदों को भरने के लिए मंजूरी दी है। कृषि महाविद्यालय के लिए 146 करोड़ 54 लाख रुपए रुपए स्वीकृत किया है। इससे पहले सरकार ने साल 2016-17 के बजट में बुलढाणा में कृषि महाविद्यालय बनाने के लिए घोषणा की थी।


Created On :   14 July 2023 9:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story