मुख्यमंत्री शिंदे की गाड़ी में बैठकर विधान भवन पहुंचे बच्चू कडू

  • दिल्ली में एनडीए की बैठक में शामिल होंगे कडू
  • शिंदे की गाड़ी में बैठकर विधान भवन पहुंचे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रहार जनशक्ति पार्टी के प्रमुख और विधायक बच्चू कडू ने सोमवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से उनके सरकारी निवास वर्षा पर मुलाकात की। मुलाकात के बाद कडू विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए शिंदे की गाड़ी में बैठकर विधानभवन पहुंचे। दरअसल बच्चू कडू ने कुछ दिनों पहले उन्होंने मौजूदा सरकार में मंत्री नहीं बनने का फैसला किया था। इस फैसले के बाद मुख्यमंत्री शिंदे ने उन्हें 17 जुलाई तक कोई कड़ा फैसला नहीं लेने के लिए बोला था। जिसके बाद उन्होंने सोमवार को शिंदे से मुलाकात की।

सोमवार को कडू मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ उनकी गाड़ी में बैठकर विधान भवन पहुंचे। माना जा रहा है कि शिंदे ने बच्चू कडू को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही उन्हें सरकार में शामिल किया जाएगा। शिंदे से मुलाकात के बाद कडू ने कहा कि वह मंगलवार को दिल्ली में होने वाली एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे हैं। वहां से लौटकर ही उसके बाद कोई फैसला लेंगे।


Created On :   17 July 2023 10:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story