जलगांव में केला विकास महामंडल दो महीने में स्थापित होगा - संदीपान भुमरे

जलगांव में केला विकास महामंडल दो महीने में स्थापित होगा - संदीपान भुमरे
  • केला विकास महामंडल
  • दो महीने में स्थापित होगा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में केला विकास महामंडल की स्थापना अगले दो महीने में कर दी जाएगी। जलगांव में केला विकास महामंडल बनाया जाएगा। विधान परिषद में प्रदेश के फलोत्पादन मंत्री संदीपान भुमरे ने यह घोषणा की। प्रश्नकाल में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे, राकांपा (शरद गुट) के सदस्य एकनाथ खडसे और भाजपा सदस्य रणजीतसिंह मोहित-पाटील ने केला विकास महामंडल बनाने के बारे में सवाल पूछा था। इसके जवाब में भुमरे ने कहा कि केला फसल की मूल्यवर्धित श्रृंखला निर्माण करने, उत्पादन बढ़ाने, भंडारण व्यवस्था की दृष्टि से केला विकास महामंडल की स्थापना की जाएगी। इस महामंडल को बनाने के लिए सरकार आवश्यक निधि उपलब्ध कराएगी। एक सवाल के जवाब में भुमरे ने कहा कि सोलापुर में केला अनुसंधान केंद्र बनाने के लिए अभी तक कोई प्रस्ताव नहीं मिला है, लेकिन इस बारे में प्रस्ताव मिलने पर सरकार विचार करेगी।


Created On :   21 July 2023 9:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story