बंजारा समाज का दिल्ली में 22 को महाधिवेशन

बंजारा समाज का दिल्ली में 22 को महाधिवेशन
  • अजित पवार मांगे माफी - राठोड
  • दिल्ली में 22 को महाधिवेशन
  • बंजारा समाज का आयोजन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. बंजारा समाज की सांस्कृतिक एकता, न्याय और विकास के लिए बंजारा समाज का पहला महाधिवेशन दिल्ली में 22 दिसंबर को होने जा रहा है। पूर्व सांसद हरिभाऊ राठोड़ ने गुरुवार को यहां प्रेसवार्ता में बताया कि अधिवेशन में समाज की विभिन्न मांगों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सहित विभिन्न राज्यों के बंजारा समाज के प्रतिनिधि इसमें शामिल होंगे। विविधता में एकता के मंत्र को ध्यान में लेकर अधिवेशन में विविध विषयों पर मंथन किया जाएगा। राठोड ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों इसमें शामिल होने का निमंत्रण भेजा गया है।

अजित पवार मांगे माफी - राठोड

पीएचडी करके कौन सा तीर मार लेंगे? उपमुख्यमंत्री अजित पवार के इस वक्तव्य को लेकर पूछने पर बंजारा समाज के नेता राठोड ने कहा कि पवार का यह बयान दुर्भाग्यपूर्ण है और उन्होंने इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। मराठा आरक्षण के मुद्दे पर राठोड ने कहा कि मराठा समाज में बड़ा हिस्सा गरीब है। इन्हे कानून के दायरे में रहकर आरक्षण देना जरूरी है, लेकिन छगन भुजबल बार-बार विवादास्पद बयान देकर मामले को उलझा रहे है।

Created On :   14 Dec 2023 7:45 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story