- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राकांपा में प्रदेश अध्यक्ष पद को...
राकांपा में प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर जंग तेज- भुजबल बोले-पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बनाती है, तो हैं तैयार
- प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर जंग
- भुजबल बोले-पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बनाती है, तो हैं तैयार
- पवार ने पार्टी में संगठन बदलाव के संकेत दिए थे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के स्थापना दिवस के मौके पर बुधवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार का विधानसभा अध्यक्ष पद छोड़ने के बयान का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब राकांपा के ओबीसी नेता और विधायक छगन भुजबल ने राकांपा प्रदेश अध्यक्ष पद पर दावा ठोका है। भुजबल ने कहा कि अगर पार्टी उन्हें प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी देती है, तो वह उसे निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। ऐसे में अगले कुछ दिनों में प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर राकांपा में जंग तेज हो सकती है।
कुछ दिनों पहले राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने पार्टी में संगठन बदलाव के संकेत दिए थे, जिसके बाद सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को पार्टी का कार्याध्यक्ष बनाया गया था। इसके बाद राकांपा प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील को बदले जाने की भी सुगबुगाहट शुरु हो गई थी। दरअसल, जयंत पाटील पिछले पांच साल से राकांपा प्रदेश अध्यक्ष पद पर बने हुए हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है जयंत पाटील को अध्यक्ष पद से हटाया जा सकता है। गुरुवार को अजित पवार के विरोधी पक्ष नेता के हटने के बयान के बाद से इन चर्चाओं ने उस समय और जोर पकड़ लिया था कि अजित पवार पार्टी में संगठन की जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार हैं और वह प्रदेश अध्यक्ष बनना चाहते हैं।
छगन भुजबल ने दिए तर्क
खबरें हैं कि अजित पवार को प्रदेश अध्यक्ष की कमान दी जा सकती है। वहीं, जयंत पाटील को विधानसभा में विरोधी पक्ष नेता बनाया जा सकता है। हालांकि इस पर पार्टी में फिलहाल ऐसे कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं। छगन भुजबल ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी अध्यक्ष शरद पवार से मांग की है कि विधानसभा में विरोधी पक्ष नेता एक समाज का होना चाहिए, जबकि प्रदेश अध्यक्ष पद पर दूसरा व्यक्ति दूसरे समाज का हो। ऐसे में अब प्रदेश अध्यक्ष पद की रेस शुरु हो गई है। भुजबल ने कहा कि अगर पार्टी उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी देती है तो वह उसे निभाने के लिए तैयार हैं।
बहन की इच्छा है कि उसके भाई की सभी इच्छाएं पूरी हों- सुप्रिया सुले
अजित पवार के बयान पर राकांपा कार्याध्यक्ष सुप्रिया सुले ने कहा है कि मुझे खुशी है कि अजित पवार पार्टी के संगठन के लिए काम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अगर अजित पवार पार्टी संगठन के लिए काम करते हैं, तो कार्यकर्ताओं में एक अच्छा मैसेज जाएगा। सुले ने कहा कि एक बहन की इच्छा है कि उसके भाई की सभी इच्छाएं पूरी हों।
Created On :   22 Jun 2023 9:53 PM IST