- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बीई-बीटेक में दाखिले की प्रक्रिया...
बीई-बीटेक में दाखिले की प्रक्रिया शुरू, मंत्री पाटील ने किया ऐप का उद्घाटन
- मंत्री पाटील ने किया ऐप का उद्घाटन
- ऐप प्ले स्टोर पर जल्द ही उपलब्ध कराने का अधिकारियों का दावा
- बीई-बीटेक में दाखिले की प्रक्रिया शुरू
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बीई), बैचलर ऑफ टेक्नालॉजी (बीटेक) के दाखिलों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शनिवार को शुरू कर दी गई। राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटील के हाथों कुल 12 पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई। राज्य सामान्य प्रवेश परीक्षा सेल (सीईटी सेल) ने ऐलान किया था कि आधिकारिक वेबसाइट के साथ दाखिले के लिए मोबाइल ऐप भी तैयार हो गया है। हालांकि मंत्री पाटील के उद्घाटन के बाद भी ऐप प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं था।
इस बारे में संपर्क करने पर सीईटी सेल के एक अधिकारी ने दावा किया कि कुछ ही घंटों में ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। 24 जून को शुरू हुई रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 3 जुलाई तक चलेगी। इसी दौरान आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को संबंधित दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे। चार वर्ष के बीई/बीटेक के साथ पांच वर्ष के एमई/एमटेक और बी एचएमसीटी के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इसके साथ कृषि शिक्षा विभाग से जुड़े पाठ्यक्रमों बीएससी (ऑनर्स), कृषि, उद्यान विभाग, बीएफएससी, मत्स्य विज्ञान, बीएससी (ऑनर्स) सामुदायिक विज्ञान बीटेक, जैवतंत्रज्ञान बीटेक, कृषि अभियांत्रिकी बीटेक, अन्नतंत्रज्ञान, बीएससी (ऑनर्स) कृषि व्यवसाय प्रबंधन के लिए भी दाखिले शुरू हो गए हैं। सीईटी सेल ने कहा है कि दाखिले की प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी www.mahacet.org वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।
सीईटी सेल के खिलाफ मंत्री को पत्र
ज्यादातर पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू न होने से नाराज शिवसेना ने उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटील को पत्र लिखा है। युवा सेना के प्रदीप सावंत ने कहा कि मंत्री पाटील राजनीति में व्यस्त हैं और उनके पास शिक्षा विभाग के लिए समय नहीं हैं। सावंत ने कहा कि पाटील को राजनीति से बाहर आकर विद्यार्थियों के लिए थोड़ा काम करना चाहिए और सीईटी सेल के अधिकारियों पर समय पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने का दबाव डालना चाहिए।
Created On :   24 Jun 2023 9:12 PM IST