- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बॉम्बे हाईकोर्ट ने फिल्म हड्डी के...
बॉम्बे हाईकोर्ट ने फिल्म हड्डी के रिलीज पर रोक लगाने से किया इनकार
- अदालत ने कहा आर्थिक लेनदेन के मामले में फिल्म पर रोक लगाने से किया का नहीं होगा भला
- अदालत ने तीनों पार्टनर को हलफनामा दायर कर जवाब देने का दिया निर्देश
- 16 अक्टूबर को मामले की अगली सुनवाई
- एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क, मुंबई. बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा कि फिल्म हड्डी पर रोक लगाने से किसी का भला नहीं होगा। यह मामला आर्थिक लेनदेन का है। इस सुनवाई जारी रहेगी। अदालत ने मामले में अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को रखा है।
अभिनेता विवेक ओबरॉय ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर फिल्म “हड्डी’ के रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी। फिल्म 7 सितंबर को ओटीटीपी पर रिलीज होगी।
न्यायमूर्ति मनीष पितले की एकलपीठ के समक्ष सोमवार को अभिनेता विवेक ओबरॉय की ओर से वकील प्रेरक चौधरी की दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई। पीठ ने फिल्म पर रोक लगाने से इनकार करते हुए कहा कि फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से किसी का भला नहीं होगा। विवाद आर्थिक लेनदेन का है। इस पर आगे सुनवाई होगी। ओबरॉय ने जिन लोगों को मामले में पार्टी बनाया है। अदालत ने उन्हें हालकनामा दायर कर जवाब देने का निर्देश दिया है। मामले में अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को रखी है।
ओबेरॉय ने अपनी याचिका में दावा किया कि विवेक ओबरॉय तीन पार्टनर संजय शाह, नंदिता शाह और राधिका नंदा के साथ मिल इंटरटेनमेंट कंपनी आनंदिता एंटरटेनमेंट एलएलपी के अंतर्गत “गुन्शे’ नामक फिल्म का निर्माण करने वाले थे। इसके लिए 31 जनवरी 2017 में उनका आपस में एग्रीमेंट हुआ था। इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी थी। फिल्म में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभिनय करने वाले थे। इसके लिए उन्हें 51 लाख रुपए मेहनताने के रूप में अग्रिम राशि दे दी गयी। जल्द ही फिल्म की शूटिंग होने वाली थी। इसके साथ ही उनका जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड से भी पार्टनरशिप के लिए बातचीत चल रही थी। नवंबर 2021 से मार्च 2022 के बीच ओबरॉय के साथ उनके तीन पार्टनर संजय शाह, नंदिता शाह और राधिका नंदा का कंपनी के पैसे को पर्सनल इस्तेमाल को लेकर विवाद हुआ। ओबरॉय ने तीनों पार्टनर ने उन्हें बिना बताए जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड से के साथ पार्टनरशिप करके फिल्म की शूटिंग की और फिल्म का नाम ‘हड्डी’ रख लिया। जबकि ‘गुन्शे’ में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के किरदार का नाम हड्डी था।
ओबरॉय के पार्टनरशीप वाली फिल्म ‘गुन्शे’ का नाम बदल कर ‘हड्डी’ रख लिया और नई कंपनी बना कर अनंदिता इंटरटेनमेंट स्टूडियो के बैनर 7 सितंबर को फिल्म रिलीज करने वाले हैं। ओबरॉय को इसकी जानकारी तब हुई, जब हड्डी फिल्म का पोस्टर लांच हुआ। उन्होंने बिना देरी किए एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में अपने तीनों पार्टनर के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई।
Created On :   4 Sept 2023 9:06 PM IST