राज की मांग: राजनीतिक उदारता दिखाकर बालासाहब को भी भारत रत्न घोषित करे केंद्र सरकार

राजनीतिक उदारता दिखाकर बालासाहब को भी भारत रत्न घोषित करे केंद्र सरकार
  • राज ठाकरे ने कहा- बालासाहब को भी भारत रत्न घोषित करे केंद्र सरकार
  • शिवसेना (उद्धव) के सांसद संजय राऊत ने भी की मांग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से तीन हस्तियों को भारतरत्न घोषित किए जाने के बाद अब शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहेब ठाकरे को भी यह पुरस्कार देने की मांग उठी है। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने शिवसेना प्रमुख तथा अपने चाचा बालासाहेब को भारतरत्न देने की मांग केंद्र सरकार से की है। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से केंद्र की भाजपा सरकार ने दूसरे दलों के नेताओं के लिए राजनीतिक उदारता दिखाई है, उसी तरह से बालासाहेब के लिए भी दिखाए। राज के इस मांग के बाद शिवसेना (उद्धव) के सांसद संजय राऊत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार एक बार फिर से हिंदूहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे को भूल गई है। राऊत ने कहा कि केंद्र सरकार को वीर सावरकर और बालासाहेब को भी भारतरत्न घोषित करना चाहिए। शुक्रवार को प्रधानमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा की। जिसके बाद राज ने सोशल मीडिया पर लिखा कि स्वामीनाथन को कृषि क्षेत्र में दिए गए योगदान के लिए भारतरत्न मिलना ही चाहिए। जबकि नरसिम्हा राव और चरण सिंह और उससे पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भारतरत्न से सम्मानित करके केंद्र की भाजपा सरकार ने राजनीतिक उदारता दिखाई है। फिर भाजपा को यही उदारता बालासाहेब के लिए भी दिखाना चाहिए। राज ने कहा कि देश के प्रख्यात कार्टूनिस्ट और भारत के तमाम हिंदुओं की अस्मिता को जागृत करने वाले अद्वितीय नेता बालासाहेब को भारतरत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए। यह मेरे जैसे बालासाहेब के विचारों की विरासत संभालने वालों के लिए अत्यंत खुशी का क्षण होगा।

लोस चुनाव देख एक महीने में पांच भारतरत्न घोषित- संजय राऊत

दूसरी ओर शिवसेना (उद्धव) के सांसद राऊत ने मोदी सरकार की ओर से एक महीने में पांच हस्तियों को भारतरत्न घोषित किए जाने को लेकर कटाक्ष किया है। राऊत ने दावा करते हुए कहा कि नियमों के अनुसार एक महीने में अधिकतम तीन लोगों को भारतरत्न दिया जा सकता है। लेकिन मोदी सरकार ने एक महीने के भीतर 5 हस्तियों को भारत रत्न घोषित किया है और कुछ और नेता प्रतीक्षा सूची में हैं। यह लोकसभा चुनाव की धूमधाम नहीं तो और क्या है? राऊत ने कहा कि बालासाहेब ने पूरे भारत को हिंदुत्वमय किया था। उन्हीं के कारण प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या में राममंदिर के उद्धाटन का समारोह आयोजित कर सके हैं। इसलिए बालासाहेब को भी भारत्न रत्न दिया जाना चाहिए।

Created On :   9 Feb 2024 4:16 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story