- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मंत्रिमंडल विस्तार का हो रहा है...
मंत्रिमंडल विस्तार का हो रहा है इंतजार, इसलिए मंत्रियों को नहीं बांटे गए हैं विभाग
डिजिटल डेस्क, मुंबई, सोमदत्त शर्मा। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता अजित पवार और आठ मंत्रियों के शपथ लेने के बाद अभी तक उन्हें विभागों का बंटवारा नहीं हो सका है। सूत्रों से पता लगा है कि अगले कुछ दिनों में शिंदे-फडणवीस सरकार का एक और मंत्रिमंडल विस्तार होने जा रहा है। मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद ही अजित गुट के मंत्रियों को विभाग सौंपे जाएंगे। इस बीच शरद पवार गुट को एक और झटका लगा है। शरद पवार की 5 जुलाई को हुई बैठक में शामिल होने वाले राकांपा विधायक किरण लाहमटे ने शनिवार रात अजित पवार से मुलाकात कर उन्हें समर्थन देने का ऐलान कर दिया।
राकांपा नेता अजित पवार ने 2 जुलाई को उपमुख्यमंत्री जबकि दूसरे 8 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी। सभी विधायकों को शपथ लिए एक सप्ताह से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन राज्य की शिंदे-फडणवीस सरकार ने अभी तक उनके विभागों का बंटवारा नहीं किया है। हालांकि उपमुख्यमंत्री अजित पवार को मंत्रालय में कामकाज के लिए अस्थाई तौर पर दफ्तर मुहैया करा दिया गया है लेकिन नए मंत्रियों को अभी तक विभाग नहीं मिलने के चलते दफ्तर भी नहीं मिल सके हैं। अजित गुट में शामिल और मंत्री बने एक विधायक ने नाम नहीं छापने की शर्त पर दैनिक भास्कर को बताया है कि मंत्रियों के विभागों का बंटवारा राज्य में होने वाले आगामी मंत्रिमंडल के विस्तार के चलते नहीं हो सका है। इस मंत्री ने दावा किया कि मंत्रिमंडल के अगले विस्तार में 6 से 7 नए विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है। इसके बाद सभी मंत्रियों के विभागों का बंटवारा होगा।
विधायक किरण लाहमटे भी अजित के साथ आए
राकांपा अध्यक्ष शरद पवार को एक और झटका लगा है। अकोला से विधायक किरण लाहमटे शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उपमुख्यमंत्री अजित पवार के खेमे में दिखे थे, लेकिन 5 जुलाई को यशवंतराव चव्हाण सभागृह में हुई बैठक में वह शरद पवार के खेमे में चले गए थे। लाहमटे को अपने पाले में करने के लिए अजित ने अपने भरोसेमंद विधायक बालासाहेब जगताप को जिम्मेदारी दी थी। जो पिछले 3 दिनों से अकोला में डेरा डाले हुए थे। आखिरकार जगताप विधायक लाहमटे को मुंबई लाने में कामयाब रहे और शनिवार देर रात उन्होंने अजित पवार से मुलाकात कर उन्हें समर्थन देने का एलान कर दिया।
क्या आशुतोष काले भी अजित गुट में शामिल होंगे?
कोपरगांव से राकांपा विधायक आशुतोष काले इस समय अपने परिवार के साथ अमेरिका में हैं। बताया जा रहा है कि काले से अजित पवार संपर्क में हैं। काले एक-दो दिन में वापस मुंबई पहुंचने वाले हैं, जिसके बाद वह अजित पवार से मिलकर अपना रुख स्पष्ट करेंगे। अजित गुट का दावा है कि उसके पास दो-तिहाई से ज्यादा विधायकों का समर्थन है।
Created On :   10 July 2023 4:00 PM IST