- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- प्रथा और परंपरा के नाम पर हुड़दंग...
प्रथा और परंपरा के नाम पर हुड़दंग बर्दाश्त नहीं कर सकते- फडणवीस
- त्र्यंबकेश्वर मंदिर विवाद
- एक महीने में एसआईटी की रिपोर्ट
- हुड़दंग बर्दाश्त नहीं
डिजिटल डेस्क, मुंबई। नाशिक के त्र्यंबकेश्वर मंदिर में धूप दिखाने को लेकर पैदा हुए धार्मिक तनाव के मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच समिति (एसआईटी) की रिपोर्ट एक महीने में आ जाएगी। उपमुख्यमंत्री तथा गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधान परिषद में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रथा और परंपरा को तोड़ना सरकार का काम नहीं है। इसमें सरकार की रुचि भी नहीं है। लेकिन प्रथा और परंपरा के नाम पर हुड़दंग को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
क्या है विवाद
सोमवार को प्रश्नकाल में राकांपा ( शरद गुट) के सदस्य शशिकांत शिंदे, जेडीयू के सदस्य कपिल ने इस बारे में सवाल पूछा था। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि त्र्यंबकेश्वर मंदिर में धूप दिखाने की परंपरा है अथवा नहीं। यह एक विवाद का मुद्दा है, क्योंकि कुछ लोग कहते हैं कि धूप दिखाने की परंपरा है, जबकि कई लोग कहते हैं कि यहां पर ऐसी कोई परंपरा नहीं है। लेकिन वीडियो में नजर आ रहा है कि त्र्यंबकेश्वर मंदिर में धूप दिखाने के नाम पर सेल्फी ली जा रही थी। इसके साथ ही अन्य प्रकार की गतिविधियां की जा रही हैं। इससे बिना कारण दो धर्मों के बीच तनाव पैदा होता है। फडणवीस ने कहा कि धूप दिखाने की घटना के बाद त्र्यंबकेश्वर मंदिर के ट्रस्टी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया था, जिसके आधार पर एसआईटी की जांच शुरू है। फिलहाल वहां पर पूरी तरह से शांति स्थापित हो चुकी है।
Created On :   24 July 2023 8:36 PM IST