दवाइयां और उपकरण खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता अपनाए प्राधिकरण- सीएम

दवाइयां और उपकरण खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता अपनाए प्राधिकरण- सीएम
राज्य के स्वास्थ्य आयुक्त धीरज कुमार को प्राधिकरण का अस्थायी सीईओ बनाया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र वैद्यकीय वस्तु खरीदी प्राधिकरण को सरकारी अस्पतालों के लिए दवाइयों की खरीदी का काम काम शुरु करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण दवाइयों की खरीदी प्रक्रिया में विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए पारदर्शी प्रक्रिया लागू करें। यदि प्राधिकरण का काम पारदर्शी होगा तो उससे निजी अस्पताल भी दवाइयों की खरीदी कर सकेंगे। शनिवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में महाराष्ट्र वैद्यकीय (चिकित्सकीय) वस्तु खरीदी प्राधिकरण की पहली बैठक हुई। राज्य अतिथिगृह सह्याद्री में हुई बैठक में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत और राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री गिरीष महाजन मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राधिकरण का गठन एक क्रांतिकारक कदम है। इस प्राधिकरण के जरिए अस्पतालों और स्वास्थ्य संस्थाओं को समय पर दवाई और उपकरण उपलब्ध होने चाहिए। सरकार ने सरकारी और अर्धसरकारी स्वास्थ्य संस्थानों के लिए दवाई और चिकित्सा उपकरणों की खरीदी करने के लिए महाराष्ट्र वैद्यकीय वस्तु खरीदी प्राधिकरण की स्थापना की है। यह प्राधिकरण राज्य के स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अस्पतालों के लिए दवाइयों की खरीदी करेगा।

आठ पदों को मंजूरी दी गई

इसके लिए आवश्यक आठ पदों को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के पद पर आईएएस अफसर की नियुक्ति की जाएगी। फिलहाल बैठक में प्राधिकरण के सीईओ पद का अस्थायी पदभार राज्य के स्वास्थ्य आयुक्त धीरज कुमार को सौंपने का फैसला लिया गया। बैठक के दौरान प्राधिकरण के कार्यक्रम प्रारूप, 2700 विभिन्न दवाइयों और उपकरणों की खरीदी और ठेके पर पदभर्ती के बारे में चर्चा की गई। बैठक में राज्य के स्वास्थ्य विभाग के सचिव नविन सोना और राज्य के चिकित्सा शिक्षा विभाग की सचिव अश्विनी जोशी मौजूद थीं।

Created On :   17 Jun 2023 7:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story