मुख्यमंत्री ने लांच किया अमरावती का पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क

मुख्यमंत्री ने लांच किया अमरावती का पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क
  • अमरावती में बनने वाला पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क
  • मुख्यमंत्री ने लांच किया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को राज्य के अमरावती में बनने वाले पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क लांच किया। इस पार्क के अमरावती में स्थापित होने से करीब 2 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा और महाराष्ट्र की पहचान मेगा टेक्सटाइल फार्म के रूप में होगी। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे।

इस टेक्सटाइल पार्क के लांचिंग के मौके पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि अमरावती में पीएम मित्र टैक्सटाइल पार्क बनने से राज्य की पहचान बढ़ेगी और साथ ही लोगों को रोजगार भी मिलेगा। शिंदे ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा एमआईडीसी के जरिए अमरावती को पांच सितारा टेक्सटाइल हब बनाना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महाराष्ट्र दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है।

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि टेक्सटाइल पार्क अमरावती के आत्महत्या ग्रस्त इलाके में बन रहा है, जिससे कपास के किसानों को फायदा होगा। फडणवीस ने कहा कि केंद्र सरकार इस टेक्सटाइल पार्क पर एक हजार करोड़ के खर्च कर रही है, जिससे राज्य के करीब 2 लाख लोगों को रोजगार मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा जो इंडस्ट्रीज इस टैक्सटाइल पार्क में आएंगे उन्हें कुछ भी करने की जरुरत नहीं होगी और अपना प्रोडक्शन जल्दी शुरु कर सकेंगे। इस पार्क में अच्छे डिजाइनर कपड़े भी बनेंगे जिससे किसानों को फायदा होगा।

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महाराष्ट्र तेज गति से विकास के रास्ते पर चल पड़ा है। राज्य में मेट्रो हो या लोकल ट्रेन या फिर सड़क के निर्माण कार्य, सभी तेजी से चल रहे हैं। जिसका फायदा राज्य की अर्थव्यवस्था में नहीं होगा। यह पार्क एक हजार 20 एकड़ में बनेगा। पार्क के उदघाटन के मौके पर उद्योग मंत्री, उदय सामंत, वस्त्र उद्योग मंत्री चंद्रकांत पाटील, अमरावती की सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा के साथ राजहंस सिंह भी मौजूद रहे।

Created On :   16 July 2023 9:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story