मुख्यमंत्री के कड़े निर्देश : नकली बीज विक्रेताओं के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई, वर्धा में हुआ बड़ा खुलासा

मुख्यमंत्री के कड़े निर्देश : नकली बीज विक्रेताओं के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई, वर्धा में हुआ बड़ा खुलासा
  • नकली बीज बिक्रेताओं के खिलाफ तत्काल हो सख्त कार्रवाई
  • मुख्यमंत्री के कड़े निर्देश
  • वर्धा में कपास के बीजों की कालाबाजारी का बड़ा खुलासा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नकली बीज विक्रेताओं के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नकली बीज बेचने वालों के खिलाफ किसी के दबाव के बिना कार्रवाई करें। मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में नकली बीज बिक्रेताओं को लेकर चर्चा हुई। जिस पर मुख्यमंत्री ने राज्य के मुख्य सचिव मनोज सौनिक को नकली बीज विक्रेताओं पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही राज्य के सभी जिलाधिकारियों को जिलों में उड़न दस्ता तैयार करने के आदेश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि उड़न दस्ते की टीम यह ध्यान रखें कि बीज विक्रेता उचित दर पर बीज बेच रहे हैं अथवा नहीं।

आपको बतादें, वर्धा में कपास के बीजों की कालाबाजारी का बड़ा खुलासा हुआ है। जिले के अधीक्षक नुरुल हसन के मार्गदर्शन में एक गोदाम पर छापामार कार्रवाई की गई। जिसमें 296 नकली बीजों के बोरे सहित करीब 1 करोड़ 55 लाख 85 हजार 9 सौ 70 रुपए का माल जब्त किया गया। नुरुल हसन ने बताया कि नकली कपास बीज का यह कारोबार नागपुर तक फैला हुआ था। इस मामले में नागपुर केे कुछ कारोबारियों के नाम सामने आए हैं। उनके खिलाफ भी जल्द कार्रवाई की जाएगी। कपास के गुजरात से आने वाली असली बीज के पैकेट में नकली बीजों की री-पैकिंग कर उसे बेचा जा रहा था। नकली कपास के बीच के अवैध कारोबार के खिलाफ सुराना ले आउट नालवाडी व वर्धा तहसील के कृषि अधिकारी सुभाष श्यामराव मुंडे की शिकायत पर कार्रवाई की गई है।


Created On :   14 Jun 2023 7:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story