एयरपोर्ट से फरार आरोपी का नहीं मिल रहा सुराग

एयरपोर्ट से फरार आरोपी का नहीं मिल रहा सुराग
  • डोमिनिकन नागरिक के खिलाफ था लुक आउट नोटिस
  • टॉइलेट का बहाना बना कर दिया चकमा

डिजिटल डेस्क, मुंबई. छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल से मगंलवार की रात को फरार हुआ डोमिनिकन नागरिक अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। सहार पुलिस सभी संदिग्ध जगहों पर छापेमारी कर रही है। दरअसल, डोमनिकन नागरिक नूर मोहम्मद एडन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने मामला दर्ज किया था। उसका लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया था। मगंलवार की रात नूर मोहम्मद एडन अपने व्यावसायिक मित्र संतोष सावंत और सिद्धिकी नदीम हाफिज के साथ मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल पर उतरा। इमिग्रेशन डिपार्टमेंट ने तुरंत तीनों को हिरासत में लिया और पूछताछ करने लगा। रात के तीन बजे नूर मोहम्मद एडन ने टॉइलेट जाने का बहाना बताया और वहां से गायब हो गया। इमिग्रेशन विभाग ने उसके दोनों मित्रों से कई बार फोन करवाया, लेकिन आरोपी नूर मोहम्मद एडन ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद इमिग्रेशन विभाग ने सहार पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस की टीम इस डोमनिकन नागरिक को ढूंढ रही है, लेकिन अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

Created On :   14 July 2023 9:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story