परभणी के तत्कालीन अतिरिक्त जिलाधिकारी की जांच के लिए अगले आठ दिनों में बनाएंगे समिति - विखे-पाटील

परभणी के तत्कालीन अतिरिक्त जिलाधिकारी की जांच के लिए अगले आठ दिनों में बनाएंगे समिति - विखे-पाटील
  • परभणी के तत्कालीन अतिरिक्त जिलाधिकारी की जांच
  • अगले आठ दिनों में बनेगी समिति

डिजिटल डेस्क, मुंबई। परभणी में अनियमितता और कथित भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर तत्कालीन अतिरिक्त जिलाधिकारी की जांच के लिए आईएएस दर्जे के एक अधिकारी की अध्यक्षता में अगले आठ दिनों में समिति गठित की जाएगी। विधान परिषद में प्रदेश के राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे-पाटील ने यह आश्वासन दिया। सदन में राकांपा (शरद गुट) के सदस्य बाबाजानी दुर्राणी ने तत्कालीन अतिरिक्त जिलाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सवाल पूछा था। इसके जवाब में विखे-पाटील ने कहा कि तत्कालीन अतिरिक्त जिलाधिकारी ने अवैध रेत उत्खनन, इनाम जमीन जुड़े मामलों की सुनवाई करते समय अपने अधिकार के दायरे से बाहर जाकर फैसले लिए थे। जिसके बाद परभणी के जिलाधिकारी ने 3 नवंबर 2022 को औरंगाबाद के विभागीय आयुक्त को रिपोर्ट सौंपी थी। अब सरकार की ओर से गठित की जाने वाली समिति की रिपोर्ट मिलने के बाद तत्कालीन अतिरिक्त जिलाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस बीच, विखे-पाटील ने कहा कि हर जिले में तहसीलदार, उपविभागीय अधिकारी, दंडात्मक कार्रवाई उनके स्तर पर माफ होती है। इससे सरकार के राजस्व का नुकसान हो रहा है। इसके मद्देनजर सरकार विभिन्न स्तर पर चलने वाली अपील में सुधार और राजस्व नुकसान को रोकने के लिए एक समिति का गठन करेगी। यह समिति अगले दो महीने में व्यापक सुधार के लिए एक नीति तैयार करेगी।


Created On :   21 July 2023 9:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story