विपक्ष की मुंबई बैठक पर कांग्रेस और उद्धव गुट में तनातनी

अपना-अपना दावा कर रहे दोनों दल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विपक्ष (इंडिया) की मुंबई में होने वाली तीसरी बैठक को लेकर कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव गुट) आमने-सामने आ गए हैं। शुक्रवार को कांग्रेस और शिवसेना ने मुंबई में अगले महीने होने वाली बैठक के आयोजन को लेकर अपना-अपना दावा ठोका है। शिवसेना (उद्धव गुट) विधायक सचिन अहिर ने कहा कि बेंगलुरु में हुई बैठक के बाद शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अगली बैठक मुंबई में कराने का सुझाव दिया था। जिस पर सभी दलों की सहमति बनी थी। अब कांग्रेस ने मुंबई में बैठक के आयोजन पर दावा ठोकते हुए कहा कि कांग्रेस चाहती है कि वह मुंबई में बैठक का आयोजन करे।

शुक्रवार को इसको लेकर कांग्रेस और राकांपा (शरद गुट) के बीच एक संयुक्त बैठक हुई। जिसमें विपक्ष की आगामी होने वाली बैठक की जगह और रूपरेखा को लेकर चर्चा हुई। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि उद्धव गुट से इस बैठक के आयोजन को लेकर बातचीत चल रही है। पटोले ने कहा कि अगले सप्ताह तीनों दलों की बैठक होगी और बैठक के आयोजन पर कोई निर्णय हो जाएगा। गौरतलब है कि विपक्ष की पहली दो बैठकें पटना और बेंगलुरु में हो चुकी हैं।

Created On :   28 July 2023 7:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story