- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- ट्यूमर का ऑपरेशन भी नहीं कर पाया...
ट्यूमर का ऑपरेशन भी नहीं कर पाया रितिका के हौसले पस्त
डिजिटल डेस्क, मुंबई दुष्यंत मिश्र। आईसीएसई के दसवीं के रविवार को घोषित हुए रिजल्ट में महानगर के गोरेगांव इलाके में रहने वाली रितिका बराट ने दसवीं में 99.20 फीसदी अंक हासिल किए हैं। रितिका की सफलता इसलिए खास है, क्योंकि परीक्षा से ठीक पहले उन्हें पेट में भयंकर दर्द होने लगा। जांच कराने पर पता चला कि पेट में ट्यूमर है। परीक्षा को सिर्फ दो सप्ताह बचे थे। रितिका को ऑपरेशन कराना पड़ा। लेकिन रितिका ने हौसला नहीं हारा। चार दिन अस्पताल में बिताने और घर पर बिस्तर पर समय बिताने के दौरान कई परेशानियां आईं। रितिका ने बताया कि वह बीमारी और ऑपरेशन के बाद काफी कमजोर हो गई थी और चलने-फिरने में भी मुश्किल हो रही थी। लेकिन मेहनत जारी रखी और रविवार को नतीजे आए, तो रितिका के माता-पिता, शिक्षक, दोस्त सभी हैरान थे।
अद्वय सरदेसाई, कैंपियन स्कूल के मुताबिक मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं पूरे देश में अव्वल छात्रों की लिस्ट में मेरा भी नाम शामिल होगा। मैंने पूरी मेहनत की थी, शिक्षकों और अभिभावकों का भी पूरा साथ मिला। गणित, भौतिकी और अर्थशास्त्र मेरे पसंदीदा विषय हैं, मैं इन विषयों की पढ़ाई जारी रखूंगा।
जिंदगी से मिलती है सबसे अच्छी सीख
रितिका ने बताया कि माता-पिता के साथ शिक्षकों ने भी पूरा साथ दिया और हौसला बढ़ाया। मैं पहले से तैयारी कर रही थी, इसलिए बीमारी के बावजूद परीक्षा के लिए तैयार थी। रितिका ने कहा कि आप कितनी भी पढ़ाई कर लें, लेकिन जिंदगी ही सबसे अच्छी सीख देती है। फरवरी महीने में जब मैं बीमार हुई, तो मुझे लगा कि मेरी मेहनत बेकार हो जाएगी और मैं इस साल परीक्षा नहीं दे पाऊंगी। मैं दो साल से तैयारी कर रही थी। ऐन मौके पर इस तरह की बीमारी हौसला तोड़ सकती थी, लेकिन मुझे परिवार और शिक्षकों से सहारा मिला, जिसका नतीजा आज दिख रहा है। रितिका ने कहा कि मैं आगे इंजीनियरिंग करना चाहती हूं और इसकी तैयारी कर रही हूं।
रितिका बराट
परीक्षा रिजल्ट आने के बाद अपने पिता के हाथ से मिठाई खा कर खुशी व्यक्त की।
9 टॉपरों में 5 मुंबई-ठाणे के
रविवार को घोषित हुए इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईसीएसई) के दसवीं के नतीजों में सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाले नौ विद्यार्थियों में से पांच महाराष्ट्र के हैं। बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल की श्रेया उपाध्याय, कैंपियन स्कूल के अद्वय सरदेसाई, कपोल विद्यानिधि इंटरनेशनल स्कूल के तनय शाह, मालाड स्थित चिल्ड्रंस अकादमी की हिया संघवी और ठाणे के श्रीमती सुलोचना सिंघानिया स्कूल के यश भसीन को 99.8 फीसदी अंक मिले हैं। इन सभी विद्यार्थियों को अंग्रेजी समेत अन्य चार विषयों में 500 में से 499 अंक मिले हैं। वहीं, इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (12वीं) के भी नतीजे घोषित किए गए। इसके पांच टॉपरों में ठाणे के श्रीमती सुलोचना सिंघानिया स्कूल की इप्शिता भट्टाचार्य शामिल हैं।
Created On :   15 May 2023 5:55 PM IST