16 विधायकों की अयोग्यता की कार्रवाई न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा- राहुल नार्वेकर

16 विधायकों की अयोग्यता की कार्रवाई न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा- राहुल नार्वेकर
  • अयोग्यता की कार्रवाई न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा
  • राहुल नार्वेकर का बयान

डिजिटल डेस्क, मुंबई. शिवसेना (शिंदे गुट) के सोलह विधायकों की अयोग्यता पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है। सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद विधायकों की अयोग्यता पर फैसला महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के पास लंबित है। शुक्रवार को नार्वेकर ने कहा कि विधायकों की अयोग्यता की कार्रवाई न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा है, लिहाजा सभी नियमों का पालन करते हुए बहुत जल्द कार्रवाई की जाएगी।

राहुल नार्वेकर ने कहा कि शिंदे और उद्धव गुट के सभी विधायकों को नोटिस जारी कर दिया गया है और उन्हें एक-एक कर उनका बयान दर्ज करने के लिए बुलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिंदे गुट के 40 व ठाकरे गुट के 14 विधायकों को नोटिस पिछले सप्ताह ही जारी किया गया था। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो आदेश दिया है उस आदेश का पालन किया जाएगा और नियमों के हिसाब से जल्द कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   18 Aug 2023 9:50 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story