मुख्यमंत्री कार्यालय दाऊद इब्राहिम के गिरोह की तरह काम कर रहा- संजय राऊत

मुख्यमंत्री कार्यालय दाऊद इब्राहिम के गिरोह की तरह काम कर रहा- संजय राऊत
  • संजय राऊत ने मुख्यमंत्री कार्यालय पर गंभीर आरोप लगाए
  • मुख्यमंत्री कार्यालय दाऊद इब्राहिम के गिरोह की तरह काम कर रहा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना (उद्धव गुट) सांसद एवं प्रवक्ता संजय राऊत ने मुख्यमंत्री कार्यालय पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बुधवार को मीडिया से बातचीत में राऊत ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से जेल में बंद कई अपराधियों को फोन किए जा रहे हैं जिनमें हत्या के आरोप में बंद आरोपी शामिल है। राऊत ने दावा किया कि मुंबई से लेकर नासिक और कोल्हापुर की जेलों में अलग-अलग कैदियों से फोन पर बात की जा रही है। मुख्यमंत्री कार्यालय दाऊद इब्राहिम के गिरोह की तरह काम कर रहा है। हालांकि राऊत के इन आरोपों पर मुख्यमंत्री कार्यालय की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।

राऊत ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय में बैठे लोग जेल में बंद अपराधियों से बात कर रहे हैं। यहां तक कि इन आरोपियों तक मोबाइल फोन भी पहुंचा दिए गए हैं, जिसका बातचीत के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस को हमारे ऊपर ध्यान देने की बजाय इस मामले पर ध्यान देने की जरूरत है। राऊत ने कहा कि कुछ बड़े अपराधियों को चुनाव से पहले जेल से बाहर निकालने की साजिश हो रही है। राऊत ने कहा कि मैं इस बारे में जल्द ही सभी के सामने सुबूत लेकर आऊंगा।

राऊत ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय के लोग जेल के दरवाजे पर जाकर अपराधियों से मुलाकात करते हैं जिन पर देवेंद्र फडणवीस को ध्यान देने की जरुरत है। मुख्यमंत्री कार्यालय पर बड़ा आरोप लगाते हुए संजय राऊत ने कहा कि जैसे अंडरवर्ल्ड दाऊद इब्राहिम का गिरोह काम करता था वैसा ही काम मुख्यमंत्री कार्यालय से किया जा रहा है।

Created On :   13 July 2023 5:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story