तुलजा भवानी मंदिर में ड्रेस कोड, तंग-छोटे कपड़ों में नो एंट्री

तुलजा भवानी मंदिर में ड्रेस कोड, तंग-छोटे कपड़ों में नो एंट्री
  • जिलाधिकारी के निर्देश पर मंदिर के बाहर प्रशासन ने लगाया बोर्ड
  • निर्णय पर श्रद्धालुओं ने जताई प्रसन्नता
  • 1000 करोड़ रुपए से होगा परिसर का विकास

डिजिटल डेस्क, मुंबई, वरिष्ठ संवाददाता। महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले में स्थित कुलस्वामिनी तुलजा भवानी मंदिर में गुरुवार से ड्रेस कोड लागू हो गया है। तंग, भड़काऊ, छोटे, अशोभनीय और अश्लील कपड़े पहन कर दर्शन के लिए आए लोगों को मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा। जिलाधिकारी के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन ने मंदिर के बाहर नोटिस चस्पा किया है। इसमें साफ लिखा है कि मंदिर में प्रवेश के लिए श्रद्धालुओं को ड्रेस कोड का पालन करना होगा। मंदिर प्रशासन ने भी श्रद्धालुओं को भारतीय संस्कृति और सभ्यता का पालन करने की सलाह दी है। नए नियमों के मुताबिक शॉर्ट्स, हाफ पैंट, भड़काऊ कपड़े और शरीर को बेनकाब करने वाले कपड़े पहन कर आए लोगों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यह नियम लड़कियों, महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों पर भी लागू होता है।

जिलाधिकारी के आदेश पर मंदिर के नोटिस बोर्ड पर यह सूचना लिखी गई। इसके लिए पुजारियों ने जिलाधिकारी के साथ मंदिर संस्थान के प्रबंधक सौदागर टंडले और सहायक प्रबंधक नागेश शितोले की सराहना की। प्रबंधकों ने कहा कि मंदिर और उसके आसपास के परिसर का जल्द ही विकास किया जाएगा। तुलजा भवानी मंदिर के विकास योजना बनाई जा रही है। मंदिर संस्थान की नई विकास योजना को प्रसाद योजना से राशि मिलेगी। शुरुआती योजना 1000 करोड़ की होगी। इसमें विभिन्न स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था, श्रद्धालुओं को सामग्री रखने की सुविधा सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

Created On :   18 May 2023 9:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story