चिंता: राज्य के आधे हिस्से में सूखे जैसी स्थिति

राज्य के आधे हिस्से में सूखे जैसी स्थिति
धनंजय मुंडे ने कहा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बारिश न होने के कारण प्रदेश के आधे हिस्से में सूखे जैसी स्थिति पैदा हो गई है। यदि आने वाले दिनों में बरसात नहीं हुई तो राज्य में सूखा घोषित करना पड़ेगा। मंत्रालय में प्रदेश के कृषि मंत्री धनंजय मुंडे ने यह जानकारी दी। मुंडे ने कहा कि बीते 21 दिनों से बारिश नहीं होने के कारण राज्य के आधे हिस्से में सूखे की स्थिति है। इसलिए कम बारिश के कारण जिन इलाकों में फसलें खराब हुई है वहां के किसानों को फसल बीमा की अग्रिम राशि देने के बारे में फैसला लिया जाएगा। इसके साथ ही इन इलाकों में अतिवृष्टि के कारण फसलों का नुकसान हुआ है वहां के किसानों को मदद के लिए आगामी दिनों में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय लिया जाएगा। मुंडे ने कहा कि आने वाले दिनों में बारिश नहीं हुई तो राज्य में सूखा घोषित करना पड़ सकता है। यदि राज्य में सूखा घोषित हुआ तो सरकार का स्थायी आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो जाता है। इससे सूखा प्रभावितों को चारा छावनी, बिजली बिल में सहूलियत, शैक्षणिक शुल्क माफी आदि योजनाओं का लाभ मिलता है।

Created On :   13 Sept 2023 4:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story