- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कांग्रेस की जंबो बैठक का असर, अब...
कांग्रेस की जंबो बैठक का असर, अब ग्रामीण से शहरों तक बनेंगी बूथ कमेटियां
- 15 अगस्त 2023 से पहले बनानी होंगी सभी कमेटी
- अब ग्रामीण से शहरों तक बनेंगी बूथ कमेटियां
डिजिटल डेस्क, मुंबई, सोमदत्त शर्मा। प्रदेश कांग्रेस की दो दिनों तक लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए चली बैठक का असर अब दिखने लगा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने राज्य के नेताओं को सीधे मतदाताओं तक पहुंचने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही सभी जिलों में ग्राम स्तरीय कांग्रेस कमेटी और शहरों में वार्ड एवं बूथ स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं। मतदाता संपर्क अभियान के तहत इससे पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत किया जा सकेगा।
जमीनी स्तर पर काम-काज में बदलाव
मुंबई में दो दिनों तक चली कांग्रेस की बैठक में प्रदेश कांग्रेस ने जमीनी स्तर पर काम-काज में बदलाव किया है। इस बैठक में फैसला लिया गया कि कांग्रेस के बड़े नेता सीधे मतदाताओं से जुड़ेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने "दैनिक भास्कर’ से बातचीत में बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं की समस्या पार्टी के वरिष्ठ नेताओं तक नहीं पहुंच पाती थीं। यही कारण है कि अब प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ग्रामीण स्तर और शहरी स्तर पर कमेटियां बनाने का फैसला किया है।
सभी कमेटियों की होगी समीक्षा
पटोले ने कहा कि इन सभी कमेटियों की समीक्षा जिला स्तर पर और राज्य स्तर पर गठित किए गए समन्वयक करेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर जिला अध्यक्ष की देख-रेख में कमेटी बनाई जाएंगी। इन्हें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पास संस्तुति के लिए भेजा जाएगा। इसके अलावा शहरों में वार्ड और बूथ स्तर पर कमेटी बनाई जाएंगी, जिसको विधानसभा क्षेत्रों के समन्वयक की निगरानी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजा जाएगा। इन सभी कमेटियों का गठन 15 अगस्त 2023 से पहले करना होगा। इसकी रिपोर्ट 31 अगस्त तक जिला पार्टी कार्यालय को भेजने के लिए कहा गया है।
पटोले ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की सहमति से यह फैसला लिया गया है कि मतदाताओं से सीधे संपर्क करने से पार्टी को अगले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में फायदा हो सकता है। यही कारण है कि प्रदेश कांग्रेस ने ग्रामीण स्तर से लेकर शहरों तक बूथ कमेटियां बनाने का फैसला किया है।
Created On :   4 Jun 2023 7:25 PM IST