क्रिकेट बुकी अनिल जयसिंघानी की 3.40 करोड़ की संपत्ति कुर्क

क्रिकेट बुकी अनिल जयसिंघानी की 3.40 करोड़ की संपत्ति कुर्क
  • 5 राज्यों में 17 मामले दर्ज
  • प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई

अखिलेश तिवारी, मुंबई । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने क्रिकेट बुकी अनिल जयसिंघानी की 3.40 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की है। यह कार्रवाई गुजरात के वडोदरा में उसके खिलाफ 2015 में दर्ज एक एफआईआर के मद्देनजर की गई है। जांच के दौरान ईडी को पता चला कि जयसिंघानी ने सट्टेबाज़ी से अकूत धन-संपत्ति जमा की है। जयसिंघानी की मारुति अहमदाबाद नाम के बुकी के साथ साठगांठ थी। जयसिंघानी उल्हासनगर का रहने वाला है। उसके खिलाफ 5 राज्यों में 17 मामले दर्ज हैं। करीब 8 वर्षों से फरार चल रहा जयसिंघानी इसी साल 8 अप्रैल में ईडी की गिरफ्त में आया।

जयसिंघानी के खिलाफ मनी लान्ड्रिंग कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत ईडी जांच कर रही है। विशेष अदालत उसके खिलाफ कई बार गैर-जमानती वारंट जारी कर चुकी है। वह लगातार अदालत के समन को नजरअंदाज कर रहा था। ईडी ने 9 जून को जयसिंघानी के कई ठिकानों पर छापा मार कर तलाशी ली थी। इसी दौरान उक्त संपत्ति पता चली, जो कोर्ट की अनुमति से अटैच की गई। जयसिंघानी के खिलाफ एक अभियोजन शिकायत ईडी ने अहमदाबाद की विशेष अदालत के समक्ष 6 जून को दायर की थी। यह मामला अदालत के विचाराधीन है।

वसूली मामले में पहुंचा हवालात : जयसिंघानी ने अपनी बेटी के साथ मिल कर कथित तौर पर महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस से जबरन वसूली और ब्लैकमेल करने की कोशिश की थी। अमृता ने मुंबई के मलबार हिल पुलिस थाने में इसकी शिकायत की थी।

Created On :   17 Jun 2023 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story