किसानों को अतिरिक्त खाद की करनी पड़ रही है खरीददारी- बालासाहेब थोरात

किसानों को अतिरिक्त खाद की करनी पड़ रही है खरीददारी- बालासाहेब थोरात
  • किसानों की परेशानी
  • अतिरिक्त खाद की करनी पड़ रही है खरीददारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई. फसल बुआई के इस समय में राज्य के किसानों को फसलों के लिए खाद खरीदते समय अतिरिक्त खाद की खरीददारी करनी पड रही है। जिससे किसानों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोरात ने यह मुद्दा गुरुवार को विधानसभा में उठाया। जिस पर कृषि मंत्री धनंजय मुंडे ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। थोरात ने कहा कि सरकारी और निजी कंपनियां किसानों को खाद की खरीदी पर मुख्य उर्वरक के साथ-साथ जबरन अतिरिक्त उर्वरक भी दिया जा रहा है। अगर किसान ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें खाद नहीं दिया जाता। जिससे किसानों की बुआई में देरी हो रही है। थोरात ने कहा कि जहां तक मेरी जानकारी है इसमें सरकारी कंपनी इफको भी शामिल है। इसके साथ ही किसान दुकान पर खरीदारी करने भी जाते हैं तो उन्हें खाद उपलब्ध नहीं हो पाता। इस पर कृषि मंत्री धनंजय मुंडे ने सदन को आश्वासन दिया कि किसानों और संगठनों दोनों के दृष्टिकोण से गंभीरता से इस मामले की जांच की जाएगी।

Created On :   20 July 2023 9:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story