- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- एसवीसी बैंक के पूर्व निदेशक के...
एसवीसी बैंक के पूर्व निदेशक के खिलाफ एफआईआर दर्ज
- बैंक के प्रतीक चिह्न के दुरुपयोग का आरोप
- वकोला पुलिस स्टेशन का मामला
- एसवीसी बैंक के पूर्व निदेशक के खिलाफ एफआईआर दर्ज
डिजिटल डेस्क, मुंबई. वकोला पुलिस ने एसवीसी बैंक के पूर्व निदेशक रवि मनोहर पगारे के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। उन पर अपने फायदे के लिए बैंक के प्रतीक चिह्न का इस्तेमाल करने का आरोप है। इससे पहले साल 2018 में भी पगारे के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था.
वकोला में रहने वाली निलाक्षी नशैलेश कलंबी ने वकोला पुलिस स्टेशन में एसवीसी को.ऑपरेटिव बैंक के पूर्व निदेशक रवि मनोहर पगारे के खिलाफ शिकायत की. पुलिस ने भारतीय दंड सहिंता की धारा 419 और प्रतिलिपि अधिकार अधिनियम की धारा 51 और 62 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। आरोप है कि पगारे ने बैंक संबंधी चुनाव अभियान के दौरान सोशल मीडिया के जरिए बैंक के प्रतीक चिह्न (लोगो) का इस्तेमाल अपने निजी फायदे के लिए किया। जबकि उनका बैंक से किसी तरह का कोई लेना-देना नहीं है। वह साल 2013 से साल 2018 तक एसवीसी बैंक के निदेशक तौर पर कार्यरत थे. साल 2018 में एसवीसी बैंक के पूर्व निदेशक उदय कोप्पीकर के फर्जी हस्ताक्षर करने के मामले में भी पगारे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
Created On :   1 Jun 2023 10:29 PM IST