समुद्र से फुटबॉल निकालने गए पांच बच्चे डूबे, दो को बचाया- तीन की तलाश

समुद्र से फुटबॉल निकालने गए पांच बच्चे डूबे, दो को बचाया- तीन की तलाश
  • पांच बच्चे डूबे
  • दो को बचाया
  • तीन की तलाश जारी
  • एक महीने में डूबने की चौथी घटना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। रविवार छुट्टी का दिन होने के कारण मालाड के मार्वे बीच पर फुटबॉल खेलने गए पांच बच्चे समुद्र में डूब गए। बच्चों को डूबता देख आस-पास मौजूद लोगोंनेदो बच्चों को डूबने से तो बचा लिया, लेकिन तीन बच्चे डूब गए हैं। तीनोंबच्चों की तलाश जारी है। ये सभी बच्चे 12 से 16 साल की उम्र के हैं। बीते एक महीने में मुंबई व आस-पास के इलाकों में समुद्र में डूबने की यह चौथी घटना है।

मार्वे बीच से सटे परेरावाडी में रहनेवाले कृष्णा जितेंद्र हरिजन (16), अंकुश भरत शिवरे (13), सुभम राजकुमार जैसवाल (12), निखिल साजिद कायमकुर (13) और अजय जितेंद्र हरिजन (12)छुट्टी होने के कारण बीच पर फुटबॉल खेलने गए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, खेलते-खेलते बच्चों की फुटबॉल समुद्र में चली गई, जिसे लाने के लिए पांचों बच्चे समुद्र में चले गए। लेकिन ये सभी बच्चे समुद्र की ऊंची लहरों की चपेट में आ गए। इन बच्चों को डूबता देखकर स्थानीय लोगों ने कृष्णा और अंकुश को तो बचा लिया, लेकिन तीन बच्चे डूब गए। हादसा मार्वे बीच के तट से करीब आधा किलोमीटर दूर हुआ।

एफआरटी का तलाशी अभियान

कहा जा रहा है कि समुद्र तट पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। फायर एंड रेस्क्यू टीम (एफआरटी) तलाशी अभियान का नेतृत्व कर रही है। खोज और बचाव कार्यों में सहायता के लिए कई एजेंसियां शामिल की गई हैं। इन एजेंसियों में तट रक्षक, नौसेना के गोताखोर भी शामिल हैं।

वसई में भी हुआ था हादसा

मार्वे हादसे से एक दिन पहले ही वसई के चिंचोटी वॉटर फॉल में दोस्तों के साथ मौज- मस्ती करने गए नालासोपारा के दो युवक रोशन राठौड़ और रवि झा पानी के बहाव में डूब गए थे। चिंचोटी वॉटर फॉल पर ही इन दो युवक के डूबने से पहले उसी जगह पर विलेपार्ले के रहनेवाले सुमित यादव की भी डूबने से मौत हुईथी। इनके दोस्तों ने बताया कि तीनों को तैरना नहीं आता था।

बैंड स्टैंड परसेल्फी लेने में गई महिला की जान

बांद्रा बैंड स्टैंड पर सप्ताहभर पहले ज्योति सोनार नामक महिला समुद्र की तेज लहरों में डूब गई थी। यह महिला अपने पति और बच्चों के साथ पिकनिक मनाने बैंड स्टैंड गई थी। पुलिस के मुताबिक, समुद्री लहरों के साथ सेल्फी लेने के लिए अपने पति के साथ समुद्र के बीचों-बीच गई थी। लेकिन लहरों के तेज बहाव में वह बह गई और 20 घंटे बाद महिला का शव बरामद किया गया।

जुहू में भी डूबे थे बच्चे

12 जून को वाकोला इलाके में रहने वाले 5 बच्चे जुहू चौपाटी में मौज-मस्ती करने गए थे। इस दौरान समुद्र में चार बच्चे डूब गए थे। इन चार बच्चों में से दो बच्चे सगे भाई थे।

खदान में डूबने से युवक की मौत

कल्याण में म्हारल गांव के पास शुक्रवार की शाम उमेश अंबादास सोनवने की खदान में डूबने से मौत हो गई थी।

हादसे के बाद जागा प्रशासन

जुहू हादसे के बाद मनपा प्रशासन ने चौपाटियों पर तैनात लाइफ गार्ड को रेस्क्यू के लिए विभिन्न उपकरणों के साथ लैस किए जा रहा है। बैंड स्टैंड पर समुद्र की ओर जाने वाले गेट को मनपा ने बंद कर दिया है।

Created On :   16 July 2023 10:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story