- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- तलाठी परीक्षा में टीसीएस का सर्वर...
तलाठी परीक्षा में टीसीएस का सर्वर डाउन होने की जांच कराएगी सरकार
- राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव करेंगे जांच
- मंत्री विखे-पाटील ने दो घंटे देरी से परीक्षा शुरू पर अभ्यर्थियों से जताया खेद
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार के राजस्व विभाग के तलाठी (पटवारी) पद भर्ती की पहले सत्र की परीक्षा तकनीकी खामी के कारण सोमवार को सुबह 9 बजे के बजाय दो घंटे देरी से 11 बजे शुरू हुई। इससे अभ्यर्थियों का नागपुर,औरंगाबाद सहित दूसरे परीक्षा केंद्रों पर गुस्सा फुट पड़ा। सरकार ने तलाठी परीक्षा का आयोजन करने का जिम्मेदारी संभाल रही टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के सर्वर डाउन होने की घटना की जांच राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के माध्यम से कराने का फैसला लिया है। प्रदेश के राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे-पाटील ने परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को हुई असुविधा के लिए देख प्रकट किया। उन्होंने कहा कि टीसीएस ने राज्य सरकार को बताया है कि डाटा सेंटर में तकनीकी गड़बड़ी के कारण परीक्षा समय पर शुरू नहीं हो पाई, लेकिन मुझे आश्चर्य है कि टीसीएस जैसी कंपनी में तकनीकी खामी कैसे हो सकती है। विखे-पाटील ने कहा कि तलाठी भर्ती की परीक्षा नियोजित समय से दो घंटे देरी से 11 बजे राज्य के 30 जिलों और 115 टीसीएस केंद्र पर हुई है। लेकिन मैं अभ्यर्थियों को हुई परेशानी के लिए खेद प्रकट करता हूं। विखे-पाटील ने कहा कि टीसीएस के सर्वर डाउन की घटना की जांच राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के जरिए कराई जाएगी। जिसमें पता लगाया जाएगा कि आखिर टीसीएस के सर्वर में क्या तकनीकी गड़बड़ी हुई है। इससे अभ्यर्थियों को सुविधा का सामना करना पड़ा है। विखे-पाटील ने कहा कि आगामी सभी परीक्षाओं को निश्चित तारीख को आयोजित करने के लिए राजस्व विभाग को सतर्क करने के निर्देश दिए गए हैं। इसलिए अभ्यर्थियों को निश्चिंत करना चाहिए।
Created On :   22 Aug 2023 4:46 PM IST