दो लाख रुपए की रिश्वत लेते इंस्पेक्टर और हवलदार गिरफ्तार

दो लाख रुपए की रिश्वत लेते इंस्पेक्टर और हवलदार गिरफ्तार
  • मुलुंड के अग्रवाल अस्पताल में फर्जी डॉक्टरों से जुड़ा मामला
  • दो लाख रुपए की रिश्वत लेते इंस्पेक्टर और हवलदार गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, अखिलेश तिवारी, मुंबई। मुलुंड इलाके में एक डॉक्टर से रिश्वत लेने के मामले में एंटी करप्शन विभाग ने मुलुंड पुलिस स्टेशन में तैनात क्राइम पुलिस इंस्पेक्टर भूषण मुकुंद लाल दायमा (40 )और उनके हवलदार रमेश मछिंद्र बतकलस (46) को दो लाख रुपए की पहली किश्त लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दरअसल, मामला मुलुंड के अग्रवाल अस्पताल से जुड़ा है। एक आरटीआई में इस अस्पताल में कुछ फर्जी डॉक्टरों के बारे में खुलासा हुआ था। इसके बाद मुलुंड पुलिस ने चंद्रशेखर भुलईराम यादव (32), सुरेखा मयूर चव्हाण (34) सुशांत रामचंद्र जाधव (30) को गिरफ्तार किया, जो दूसरे डॉक्टरों के रजिस्ट्रेशन पर इमरजेंसी वार्ड में काम कर रहे थे

डॉक्टर को धमकाया

इसी मामले की जांच मुलुंड के इंस्पेक्टर भूषण दायमा कर रहे थे। इसी कड़ी में और डॉक्टर राडार पर थे। उन डॉक्टरों ने कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी। इस मामले को लेकर एक डॉक्टर और जांच अधिकारी के बीच पैसे को लेकर बातचीत चल रही थी। भूषण दायमा ने इस डॉक्टर को यह कह कर धमकाया कि कोर्ट में पुलिस के कड़ा रुख अपनाने से उसकी अग्रिम जमानत रद्द हो जाएगी और डॉक्टर की गिरफ्तारी हो जाएगी। दायमा ने डॉक्टर से 25 लाख रुपए की रिश्वत मांगी। इस दौरान डॉक्टर ने एंटी करप्शन विभाग में 7 जुलाई को शिकायत दर्ज करा दी। साथ ही, दायमा और डॉक्टर के बीच रिश्वत के पैसों को लेकर 11 जुलाई से 13 जुलाई के बीच डील चलती रही। आखिरकार, डील 25 लाख से घटकर 11 लाख पर तय हुई। तय रकम में से 14 जुलाई को पहली किश्त दो लाख रुपए लेने के लिए भूषण दायमा और उनके हवलदार रमेश ने जैसे ही पैसे पकड़े, इंपेक्टर विद्या जाधव और उनकी टीम ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया।

Created On :   16 July 2023 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story