- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अभिनेता अरमान कोहली को निर्देश-...
अभिनेता अरमान कोहली को निर्देश- पूर्व गर्लफ्रेंड को दे 50 लाख रुपए

- मारपीट मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट का निर्देश
- पैसे नहीं दिए तो जाना पड़ सकता है दोबारा जेल
- पूर्व गर्लफ्रेंड को दे 50 लाख रुपए
डिजिटल डेस्क, मुंबई. बॉम्बे हाई कोर्ट ने मारपीट मामले में अभिनेता अरमान कोहली 2018 के एक मारपीट मामले में समझौते के तहत अपनी पूर्व प्रेमिका नीरू रंधावा को 50 लाख रुपए का भुगतान करने का आदेश दिया। अदालत ने कोहली से कहा कि वह या तो अपनी पूर्व प्रेमिका नीरू रंधावा को उनके खिलाफ 2018 के हमले के मामले में समझौते के रूप में 50 लाख रुपए का भुगतान करें या उन्हें जेल भेज दिया जाएगा।
न्यायमूर्ति ए.डब्ल्यू. साम्ब्रे और न्यायमूर्ति आर.एन.लड्ढा की खंडपीठ के समक्ष मंगलवार को कोहली की पूर्व प्रेमिका नीरू रंधावा की याचिका पर सुनवाई हुई। खंडपीठ ने कहा कि वह भुगतान करें या हम आदेश वापस लें। याचिका में कोहली की पूर्व प्रेमिका रंधावा ने 2018 में पारित अदालत के आदेश को वापस लेने की मांग की थी। रंधावा की ओर से पेश वकील कुशल मोर ने कहा कि उनका एक समझौता हुआ था, जिसके तहत कोहली द्वारा उन्हें पूर्ण और अंतिम समझौते के रूप में 50 लाख रुपए का डिमांड ड्राफ्ट दिया गया था। समझौते के हिस्से के रूप में कार्यवाही समाप्त होने के बाद उसे 50 लाख रुपए और मिलने थे। इसके लिए कोहली के तत्कालीन वकील द्वारा 50 लाख रुपए के दो और चेक दिए गए, जिन पर कोहली के भाई ने हस्ताक्षर किए थे। ये चेक बाउंस हो गए और इसलिए रंधावा अदालत में वापस आई।
कोहली की ओर से पेश वकील तारक सैय्यद ने कहा कि अभिनेता के माता-पिता, जो 90 वर्ष के हैं, को अपने बेटे की जरूरत है। अदालत ने सैय्यद से यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोहली भुगतान पर निर्णय लेंगे और 18 जुलाई तक अदालत को इसकी जानकारी देंगे। कोहली ने अपने ही पूर्व वकील को एक नोटिस भेजा था, जिसमें कहा गया था कि चेक धोखाधड़ी से प्राप्त किए गए थे।
3 जून 2018 को नीरू रंधावा पर कथित तौर पर अरमान कोहली द्वारा बेरहमी से हमला किया गया और सीढ़ियों से नीचे धकेल दिया गया था। उसने आरोप लगाया था कि उसका सिर भी फर्श पर पटक दिया गया। रंधावा ने दावा किया कि इसके कारण उन्हें गंभीर चोटें आईं थी और 15 टांके लगे थे। पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और कोहली को गिरफ्तार कर लिया गया था. उनका आपस में समझौता हो गया, जिसके आधार पर अदालत ने रंधावा द्वारा दर्ज की गई एफआईआर को रद्द कर दिया था और कोहली को आर्थर रोड जेल से रिहा कर दिया था
Created On :   12 July 2023 8:35 PM IST