इंटरपोल से फिल्म निर्माता मुश्ताक नाडियाडवाला के बच्चों के पाकिस्तान में सुरक्षित होने की मिली सूचना

इंटरपोल से फिल्म निर्माता मुश्ताक नाडियाडवाला के बच्चों के पाकिस्तान में सुरक्षित होने की मिली सूचना
  • मुश्ताक नाडियाडवाला के बच्चे सुरक्षित
  • इंटरपोल से मिली सूचना
  • सीबीआई ने बॉम्बे हाई कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा
  • भारतीय विदेश मंत्रालय बच्चों के लिए पाकिस्तान उच्चायोग से बनाए हुए है संपर्क

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉम्बे हाई कोर्ट में सोमवार को सीबीआई ने हलफनामा दायर कर दावा किया कि इंटरपोल के जरिए फिल्म निर्माता मुश्ताक नाडियाडवाला के दो नाबालिग बच्चों का पता लग गया है। वे पाकिस्तान में सुरक्षित हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय दोनों बच्चों को लेकर पाकिस्तान उच्चायोग से संपर्क में है। पिछले दिनों अदालत ने सीबीआई से विदेश मंत्रालय और इंटरपोल के जरिए याचिकाकर्ता के बच्चों के विषय में पता लगाने का निर्देश दिया था। अंतरराष्ट्रीय संगठन इंटरपोल दुनिया भर में पुलिस को सहयोग और अपराध नियंत्रण की सुविधा प्रदान करता है।

न्यायमूर्ति रेवती मोहिते ढेरे और न्यायमूर्ति गौरी गोडसे की खंडपीठ के समक्ष सोमवार को मुश्ताक नाडियाडवाला की ओर से वकील रानित बसु की दायर याचिका पर सुनवाई हुई। वकील बसु ने कहा कि पिछले दिनों याचिकाकर्ता से पाकिस्तान में उसके दो नाबालिग बच्चों से 10 सेकेंड के लिए बात हुई। याचिकाकर्ता से उनके बच्चों को बात नहीं करने दिया जा रहा है। एक बार तो एक बच्चे ने याचिकाकर्ता पिता से पैसे की मांग की। याचिकाकर्ता को उसके बच्चों की सलामती को लेकर काफी चिंता है। सीबीआई की ओर से वकील कुलदीप पाटिल ने अदालत में हलफनामा दाखिल किया, जिससे भारतीय जांच एजेंसियों को इंटरपोल के जरिए नाडियाडवाला के बच्चों के पाकिस्तान में सुरक्षित होने की जानकारी मिली है। भारतीय विदेश मंत्रालय दोनों नाबालिग बच्चों के लिए पाकिस्तानी उच्चायोग के संपर्क बनाए हुए है। अदालत ने 3 अगस्त को मामले की अगली सुनवाई रखी है।

याचिका में दावा किया गया है कि फिल्म निर्माता मुस्ताक नाडियाडवाला की पत्नी उनके दोनों नाबालिग बच्चों पाकिस्तान में लेकर रह रही है। वह बच्चों को भारत आने नहीं दे रही है। उनके वीजा और पासपोर्ट की अवधि भी समाप्त हो गयी है। नाडियाडवाला के मुताबिक नाबालिग बच्चों को भारत लाने के लिए तीन मामले चल रहे हैं। पाकिस्तान की निचली अदालत ने पहले ही नाडियाडवाला को अपने बच्चों से ऑनलाइन मिलने की अनुमति दे दी है। नाडियाडवाला की पत्नी उन्हें ऐसा नहीं करने दे रही थीं।

नाडियाडवाला की पत्नी एक पाकिस्तानी नागरिक थी और उनके साथ रह रही थी लेकिन लॉकडाउन के दौरान अपने दो बच्चों के साथ अपने परिवार से मिलने चली गई और फिर वापस नहीं आई। नाडियाडवाला ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर कर मांग की कि कम से कम उनके नाबालिग बच्चों को वापस लाया जाए. वे भारतीय हैं।

Created On :   17 July 2023 9:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story