अभिनेता एक महीने तक टमाटर नहीं खाएंगे तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा- कृषि मंत्री

अभिनेता एक महीने तक टमाटर नहीं खाएंगे तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा- कृषि मंत्री
  • कृषि मंत्री का अजीब बयान
  • अभिनेता एक महीने तक टमाटर नहीं खाएंगे तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के कृषि मंत्री धनंजय मुंडे ने महंगे टमाटर को लेकर टिप्पणी करने वाले अभिनेता सुनील शेट्टी पर कटाक्ष किया है। मुंडे ने शेट्टी का नाम लिए बिना कहा कि लोग टमाटर का दाम बढ़ने पर आंदोलन कर रहे हैं। एक बड़े अभिनेता ने भी टिप्पणी की है। लेकिन कोई अभिनेता एक महीने तक यदि टमाटर नहीं खाएंगे तो उससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ेगा। टमाटर न खाने से उनके शरीर का प्रोटीन कम नहीं होगा। मुंडे ने कहा कि राज्य में किसानों को कृषि उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलना चाहिए। कई बार यदि किसानों को नसीब के कारण न्यूनतम समर्थन मूल्य से अधिक पैसे मिल रहे हैं तो किसी को दुखी नहीं होना चाहिए। शनिवार को मुंडे ने मंत्रालय में कृषि विभाग की समीक्षा बैठक की। इस बैठक के बाद मुंडे ने कहा कि राज्य में कम बारिश के कारण कई जगहों पर खरीफ फसलों की दोबारा बुवाई की स्थिति बन गई है। मौसम विभाग के अनुसार 25 जुलाई तक बारिश होगी। लेकिन अगस्त महीने में कम बारिश का अनुमान है। इस स्थिति में किसानों को राहत देने के लिए कोई फैसला लेना पड़ा तो मानसून अधिवेशन के दौरान सरकार उचित फैसला लेगी। मुंडे ने कहा कि कम बारिश की स्थिति को देखते हुए अब सरकार ने किसानों को मांगने पर तुरंत खेत तालाब और ठपक सिंचाई और शेड नेट मंजूर कर दिया जाएगा। फिलहाल किसानों को लॉटरी के जरिए यह खेत तलाब के लिए अनुदान मंजूर किया जाता था। लेकिन अब बिना लॉटरी के आवेदन करने के बाद तुरंत खेत तालाब मंजूर कर दिया जाएगा।

Created On :   16 July 2023 5:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story