- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- जे.जे. अस्पताल के 450 रेजिडेंट...
जे.जे. अस्पताल के 450 रेजिडेंट डॉक्टर काम पर लौटे
- रेजिडेंट डॉक्टर काम पर लौटे
- मांगें पूरी होने पर हड़ताल ली वापस
- 5 दिनों से जारी थी हड़ताल
डिजिटल डेस्क, मुंबई. जे.जे. अस्पताल के नेत्ररोग विभाग के वरिष्ठ डॉक्टरों के इस्तीफे और बकाया मानधन के लिए सरकार से सकारात्मक आश्वासन मिलने के बाद आखिरकार 450 जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल रविवार को वापस ले ली है और फिर से मरीजों की सेवा में जुट गए हैं। इन डॉक्टरों के काम पर लौटने से बीते 5 दिनों से बाधित हो रही मरीजों की सेवा फिर से बहाल हो गई है।
जे.जे. अस्पताल के नेत्ररोग विभाग की प्रमुख डॉ. रागिनी पारिख और वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. तात्याराव लहाने की हिटलरशाही और बदसलूकी से हताश यहां के जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों ने 31 मई से हड़ताल की थी। इन जूनियर डॉक्टरों की मांग थी कि इन दोनों वरिष्ठ डॉक्टरों को विभाग से तुरंत हटाया जाए, जूनियर डॉक्टरों को बकाया मानधन तुरंत मिले और नेत्र रोग विभाग में नए विभागाध्यक्ष की नियुक्ति की जाए।
इस बीच, जूनियर डॉक्टरों के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. तात्याराव लहाने सहित आठ मानद डॉक्टरों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा और विभाग प्रमुख डॉ. रागिनी पारिख ने स्वेच्छा से सेवा निवृत्ति के लिए निवेदन सरकार को दिया था। निवेदन देने के 24 घंटे के भीतर इन वरिष्ठ डॉक्टरों के इस्तीफे को मंजूर कर लिया गया। इसके साथ ही शनिवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री गिरीश महाजन से बकाया मानधन देने के लिए संबंधित विभाग को मिले निर्देश के बाद रविवार को डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली।
डॉ. अभिजीत, अध्यक्ष-सेंट्रल मार्ड के मुताबिक सरकार द्वारा सकारात्मक कदम उठाने से पूरे महाराष्ट्र के सरकारी मेडिकल कॉलेज में 5 जून को हड़ताल करने का फैसला वापस ले लिया गया है। इसके साथ ही जे.जे. अस्पताल में बीते 5 दिनों से जारी हड़ताल भी यहां के रेजिडेंट डॉक्टरों ने वापस ले ली है।
Created On :   4 Jun 2023 7:49 PM IST