- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- जे.जे. अस्पताल में सिर्फ कागजों पर...
जे.जे. अस्पताल में सिर्फ कागजों पर हैं कई दवाइयों के क्लिनिकल ट्रायल
- जांच समिति ने अंतरिम रिपोर्ट में जताया संदेह
- सोमवार को आएगी अंतिम रिपोर्ट
- सिर्फ कागजों पर हैं कई दवाइयों के क्लिनिकल ट्रायल
डिजिटल डेस्क, मुंबई, मोफीद खान. जे.जे. अस्पताल में क्लिनिकल ट्रायल के मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अस्पताल में कई दवाइयों का ट्रायल सिर्फ कागजों पर होने की बात सामने आई है। क्लिनिकल ट्रायल की जांच कर रही समिति ने अपनी अंतरिम रिपोर्ट में इस पर संदेह जताया है कि यहां बिना ट्रायल किए ही कई कंपनियों की दवाइयों और इंजेक्शन को डॉक्टरों ने अपनी मंजूरी दी है। सोमवार को जांच समिति की आनेवाली अंतिम रिपोर्ट से इस बारे में खुलासा हो जाएगा।
कोविड घोटाले में ईडी की जांच में जे.जे. अस्पताल के मेडिसिन विभाग के डॉक्टर हेमंत गुप्ता का नाम सामने आया था। इस नाम के सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने डॉक्टर गुप्ता के बारे में जांच शुरू की, तो फार्माकोलॉजी विभाग के मातहत चल रहे क्लिनिकल परीक्षण के बारे में जानकारी मिली है। जिस संस्थान को तत्कालीन डीन ने क्लिनिकल परीक्षण के लिए जगह दी थी, उस कंपनी से डॉ. गुप्ता जुड़े हुए पाए गए। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने पूरे मामले की जांच के लिए डॉ. अमिता जोशी के नेतृत्व में एक समिति गठित की। इस समिति ने सोमवार को अपनी पहली अंतरिम रिपोर्ट जे.जे. अस्पताल की डीन डॉ. पल्लवी सापले को सौंपी है।
डॉक्टरों के नामों और हस्ताक्षर का उपयोग
अस्पताल प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस रिपोर्ट में इस बात का भी उल्लेख किया गया कि बाहरी फार्मा कंपनियों की दवाइयों के हुए क्लिनिकल ट्रायल के कई मामलों में डॉक्टरों के नाम परीक्षण पत्रों में जोड़े तो गए थे, लेकिन वे वास्तव में परीक्षण के संचालन में शामिल नहीं थे। इसलिए जांच समिति ने इन क्लिनिकल ट्रायलों पर संदेह जताया है। समिति ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का भी संकेत दिया है कि यह सभी ट्रायल वास्तविक रूप से नहीं, बल्कि कागजों पर हुए हैं।
अनुमति में भी अनियमितता
देश के सभी मेडिकल कॉलेज में क्लिनिकल ट्रायल होते हैं, लेकिन इसके लिए अस्पताल प्रशासन की इजाजत लेना जरूरी है। जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि यहां क्लिनिकल ट्रायल के लिए नियमानुसार अनुमति नहीं ली गई है।
Created On :   12 July 2023 8:42 PM IST