- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कडू बोले सीट दो वर्ना अकेले लड़ूंगा...
कडू बोले सीट दो वर्ना अकेले लड़ूंगा चुनाव, राणा ने कहा पीएम मोदी - देवेंद्र फैसला करेंगे
- अमरावती लोकसभा सीट को लेकर सियासत गर्म
- बच्चू कडू ने एक बार फिर भाजपा और शिंदे गुट को आंख दिखानी शुरू कर दी
- राणा ने कहा कि सीट बंटवारे का फैसला प्रधानमंत्री मोदी और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस करेंगे
डिजिटल डेस्क, मुंबई. अमरावती लोकसभा सीट को लेकर सियासत गर्म हो गई है। प्रहार जनशक्ति पार्टी के प्रमुख बच्चू कडू और अमरावती की सांसद नवनीत कौर के पति रवि राणा आमने-सामने आ गए हैं। बच्चू कडू ने जहां इस सीट को लेकर शिंदे-फडणवीस सरकार को अल्टीमेटम दिया है, वहीं रवि राणा ने कहा है कि सीट बंटवारे का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस करेंगे।
पिछले काफी समय से शिंदे-फडणवीस सरकार पर हमलावर प्रहार जनशक्ति पार्टी के प्रमुख बच्चू कडू ने एक बार फिर भाजपा और शिंदे गुट को आंख दिखानी शुरू कर दी है। शनिवार को कडू ने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में महायुति से अमरावती लोकसभा की सीट उन्हें मिलनी चाहिए। अमरावती और आस-पास के क्षेत्रों में उनकी काफी अच्छी पकड़ है। यही कारण है कि उन्होंने अमरावती लोकसभा सीट की मांग की है। उन्होंने कहा कि वह अगले विधानसभा चुनाव में भी महायुति में कम से कम 15 से 20 सीटों की मांग रखेंगे।
कडू ने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ, तो फिर उन्होंने स्वतंत्र चुनाव लड़ने की तैयारी कर रखी है। बच्चू कडू का बयान जैसे ही सामने आया अमरावती की सांसद नवनीत कौर के पति रवि राणा की भी प्रतिक्रिया सामने आ गई। रवि राणा ने कहा की हमारे पीछे देवेंद्र फडणवीस का हाथ है। कौन सी सीट पर कौन चुनाव लड़ेगा, इसका फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस करेंगे। अगर कोई इस तरह का दावा करता है कि वह अमरावती से लोकसभा चुनाव लड़ने का इच्छुक है तो उसका कोई महत्व नहीं है। पिछले काफी समय से बच्चू कडू शिंदे-फडणवीस सरकार में मंत्री बनने का इंतजार कर रहे हैं जिस पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है।
Created On :   28 May 2023 5:23 PM IST