- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- जरूरतमंदों की मदद करना चाहती हैं...
जरूरतमंदों की मदद करना चाहती हैं कश्मीरा- राज्य में अव्वल
- राज्य में अव्वल कश्मीरा
- देश में 25वां स्थान किया हासिल
- अब जरूरतमंदों की मदद करना चाहती हैं
डिजिटल डेस्क, ठाणे। यूपीएससी की परीक्षा में ठाणे के श्रीनगर निवासी कश्मीरा संखे ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देती हैं। पुणे के चाणक्य मंडल की छात्रा कश्मीरा ने देश में 25वें और राज्य में प्रथम आने का गौरव हासिल किया है। संखे का कांग्रेस के प्रदेश सचिव व स्थानीय जनप्रतिनिधि मनोज शिंदे ने सत्कार किया।
‘दैनिक भास्कर' को कश्मीरा संखे ने बताया कि इस सफलता पर यकीन करना अब भी मुश्किल लग रहा है। हालांकि, यह सफलता मेरे परिवार और दोस्तों के सहयोग से संभव हो पाई है। कश्मीरा ने कहा कि उसकी बड़ी बहन डेंटिस्ट हैं। यूपीएससी परीक्षा देने से पहले कश्मीरा और उसकी बहन अपनी मां के क्लिनिक में सहायक दंत चिकित्सक के रूप में काम कर रही थीं। यूपीएससी की पढ़ाई के दौरान बहन ने मेरा ख्याल रखा। क्लीनिक में अक्सर कई मरीज भी होते थे। उस वक्त पढ़ाई और क्लीनिक मैनेज करना पड़ता था।
कश्मीरा ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता को दिया। बचपन से ही उन्होंने यूपीएससी के लिए प्रेरणा दी। उन्होंने यह भी कहा कि हमेशा उनकी सुबह की शुरुआत बाबा के शब्दों ‘उठो आईएएस अधिकारी' से होगी।
इसके साथ ही हम जीवनविद्या के चाइल्ड केयर सेंटर भी जाते थे। वह कहती हैं कि सद्गुरु वामनराव पई का मार्गदर्शन ने उनका मनोबल बढ़ाया। कश्मीरा एक सरकारी अधिकारी बनना चाहती हैं और भविष्य में जरूरतमंदों की मदद करना चाहती हैं।
Created On :   24 May 2023 6:27 PM IST