विधान परिषद- प्रश्नोत्तर : झोपड़पट्टी के पहले मंजिल पर रहने वाले लोगों को एसआरए का घर नहीं- अतुल सावे

  • झोपड़पट्टी के पहले मंजिल पर रहने वाले लोगों को एसआरए का घर नहीं
  • अतुल सावे का विधान परिषद के प्रश्नोत्तर में जवाब

डिजिटल डेस्क, मुंबई। झोपड़पट्टी (चाल) के पहले मंजिल पर रहने वाले लोगों को एसआरए के घर का लाभ देने के बारे में राज्य सरकार के पास कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। विधान परिषद में पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में प्रदेश के गृहनिर्माण मंत्री अतुल सावे ने यह जानकारी दी। भाजपा सदस्य भाई गिरकर और भाजपा सदस्य प्रवीण दरेकर सहित कई सदस्यों ने झोपड़पट्टी में पहले मंजिल पर रहने वालों को मुफ्त में घर देने के संबंध में सवाल पूछा था। इसके जवाब में सावे ने कहा कि साल 1976 से पहले और फिलहाल मौजूद चाल के पहले मंजिल पर रहने वाले रहवासियों को झोपड़पट्टी पुनर्वसन योजना के तहत एसआरए के घरों लाभ देने के प्रस्ताव को सरकार ने सैद्धांतिक मंजूरी दी है। इस पर अंतिम मंजूरी देने के लिए सरकार ने झोपड़पट्टी पुनर्वसन प्राधिकरण (एसआरए) से प्रस्ताव मंगाया है। फिर भी फिलहाल झोपड़पट्टी के पहले मंजिल पर रहने वाले लोगों को एसआरए का घर देने के लिए सरकार के पास कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। सावे ने कहा कि झोपड़पट्टी के पहले मंजिल पर रहने वाले लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के नियमों और शर्तों का पालन करने वालों को इस योजना का लाभ मिल सकता है।


Created On :   24 July 2023 8:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story