मंत्री रविंद्र चव्हाण ने मॉरीशस में किया स्वातंत्र्यवीर सावरकर की प्रतिमा का अनावरण

मंत्री रविंद्र चव्हाण ने मॉरीशस में किया स्वातंत्र्यवीर सावरकर की प्रतिमा का अनावरण
  • मॉरीशस में किया स्वातंत्र्यवीर सावरकर की प्रतिमा का अनावरण
  • मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रुपन भी उपस्थित रहे

डिजिटल डेस्क, मुंबई. प्रदेश के सार्वजनिक निर्माण कार्य मंत्री रविंद्र चव्हाण ने मॉरीशस में स्वातंत्र्यवीर सावरकर की जयंती के मौके पर अधिकृत प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रुपन भी उपस्थित रहे। रविंद्र चव्हाण ने कहा कि मॉरीशस में पिछले दो सौ साल से मराठी लोगों ने हिंदू संस्कृति को सुरक्षित रखा है। यही कारण रहा कि राज्य सरकार ने वीर सावरकर की प्रतिमा को मॉरीशस में स्थापित करने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि वीर सावरकर की प्रतिमा और विचारों से यहां के लोगों को ऊर्जा मिलती रहेगी।

स्वातंत्र्यवीर सावरकर की जयंती के मौके मॉरीशस पहुंचे मंत्री रविंद्र चव्हाण ने कहा की सावरकर के विचारों को आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाने का काम मॉरीशस की सरकार कर रही है। इसी को लेकर उन्होंने सावरकर विश्व सम्मेलन का भी आयोजन किया है। चव्हाण ने कहा कि जब साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पर आए थे तो मॉरीशस को अपना अच्छा पड़ोसी देश बताया था। उन्होंने कहा कि मॉरीशस महाराष्ट्र सरकार के साथ मिलकर व्यावसायिक, आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। यही कारण रहा कि महाराष्ट्र सरकार ने मॉरीशस में वीर सावरकर की प्रतिमा का निर्माण कर उसका विमोचन किया गया।

Created On :   29 May 2023 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story