मीरा-भायंदर और ठाणे बने भूमाफियाओं के ठिकाने

मीरा-भायंदर और ठाणे बने भूमाफियाओं के ठिकाने
विधानसभा में गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया कुबूल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई से सटे मीरा-भायंदर और ठाणे भूमाफियाओं के ठिकाने बन गए हैं। सरकार ने दोनों उपनगरों के पुलिस आयुक्तों से माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। दरअसल ये भूमाफिया पहले किसानों से उनकी जमीन का करार करते हैं और फिर जब किसान जमीन के पैसे मांगते हैं तो उन्हें अंडरवर्ल्ड से धमकी दिलवाते हैं। ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के दौरान गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को विधानसभा में भाजपा सदस्य प्रशांत बंब के सवाल पर यह जानकारी दी। फडणवीस ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक की अगुवाई में विशेष जांच टीम (एसआईटी) बनाने का आदेश दिया है।

किसानों को अंडरवर्ल्ड से मिली धमकी

प्रशांत बंब ने विधानसभा में सवाल उठाते हुए कहा कि मीरा-भायंदर में रहने वाले श्याम सुंदर अग्रवाल के विरुद्ध मुंबई और सटे हुए महानगरों में 32 मामले दर्ज हैं। जिसमें उसके ऊपर मकोका के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। अग्रवाल पर आरोप है कि वह किसानों से उनकी जमीन का करार करके संबंधित महानगरपालिका से मिलकर बिल्डिंग बना दिया करता था। अग्रवाल से जब किसान अपनी जमीन का पैसा मांगते थे तो वह अंडरवर्ल्ड से किसानों को धमकी दिलाकर चुप करा दिया करता था। बंब के सवाल पर फडणवीस ने कहा कि मीरा-भायंदर और ठाणे भूमाफियाओं का ठिकाना बन गए हैं।जो किसानों की जमीन हड़प कर उन्हें अंडरवर्ल्ड से धमकी दिला रहे हैं। सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है।

सीआईडी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक को मामले की जांच

फडणवीस ने कहा कि सीआईडी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के नेतृत्व में एसआईटी को मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं, जो 3 महीनों में मामले की जांच कर सरकार को रिपोर्ट पेश करेंगे। इसके लिए सरकार विशेष सरकारी वकील भी नियुक्त करेगी जो अदालत में चल रहे मामलों की देखरेख करेंगे। फडणवीस ने कहा कि अगर किसी आरोपी पर 32 मामले दर्ज हैं जिनमें से कुछ मामलों में मकोका के तहत भी कार्रवाई हुई है और अगर फिर भी आरोपी सलाखों से बाहर है तो यह गंभीर मामला बनता है। किसानों को अंडरवर्ल्ड से दिलाई गई धमकी पर फडणवीस ने कहा कि अगर किसी किसान को सुरक्षा की जरूरत होगी तो सरकार उन्हें सुरक्षा भी मुहैया कराएगी।

Created On :   28 July 2023 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story