विधान भवन की सीढ़ियों पर विपक्ष के प्रदर्शन से गायब रहे शरद गुट के विधायक

विधान भवन की सीढ़ियों पर विपक्ष के प्रदर्शन से गायब रहे शरद गुट के विधायक
  • विपक्ष के प्रदर्शन से गायब रहे शरद गुट के विधायक
  • विधान भवन की सीढ़ियों पर विपक्ष का प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानमंडल के मानसून सत्र की शुरुआत होने से पहले ही महाविकास आघाडी की तीनों पार्टियों में तालमेल देखने को नहीं मिला। विधान भवन की सीढ़ियों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव गुट) के विधायक शामिल हुए, लेकिन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद गुट) के विधायक नदारद रहे। शरद गुट के विधायकों की गैरहाजिरी पर जब राकांपा विधायक एकनाथ खडसे से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि सोमवार का दिन विधानमंडल की कार्यवाही का पहला दिन था, लिहाजा कुछ विधायक समय पर नहीं पहुंच पाए। जिसके चलते में विपक्ष के आंदोलन में शामिल नहीं हो पाए।

वहीं, विधानसभा में राकांपा (शरद गुट) के विधायकों के बैठने को लेकर संशय की स्थिति दिखाई दी। राकांपा (शरद गुट) विधायक दल के नेता जयंत पाटील ने कहा कि उनके गुट के विधायकों को सदन में एक जगह बैठाने का इंतजाम किया जाता, तो अच्छा होता। 40 से ज्यादा विधायकों के अजित गुट में शामिल होने के बाद से पता नहीं चल पा रहा है कि कितने विधायक किस गुट के साथ है। जयंत पाटील ने दावा किया कि उनके करीब 14 विधायक सोमवार को विधानसभा पहुंचे।

साथ ही, रविवार को राकांपा (शरद गुट) के मुख्य सचेतक जितेंद्र आव्हाड ने राकांपा के सभी विधायकों के लिए व्हिप जारी किया था, लेकिन सोमवार को आव्हाड खुद विधानसभा की कार्यवाही में नहीं पहुंच पाए। दरअसल, आव्हाड विधान भवन से कुछ ही दूरी पर स्थित यशवंतराव चव्हाण सभागृह में राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के साथ दिखे।


Created On :   17 July 2023 10:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story