- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मनी लॉन्ड्रिंग मामला: मलिक की जमानत...
मनी लॉन्ड्रिंग मामला: मलिक की जमानत पर 13 जून को सुनवाई, सह-आरोपी को मिली जमानत
- नवाब मलिक की जमानत पर बॉम्बे हाईकोर्ट में 13 जून को सुनवाई
- मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सह-आरोपी को मिली जमानत
- विशेष पीएमएलए अदालत से जमानत मिली
डिजिटल डेस्क, मुंबई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता एवं पूर्व मंत्री नवाब मलिक की जमानत पर बॉम्बे हाईकोर्ट में 13 जून को सुनवाई होगी। वहीं, मलिक के मामले में सह-आरोपी सरदार खान को विशेष पीएमएलए अदालत से जमानत मिल गई है। हालांकि 1993 बम धमाकों के दोषी खान को जेल में ही रहना होगा, क्योंकि उसे एनआईए के मामले में जमानत नहीं मिली है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मलिक को पिछले साल 23 फरवरी को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। मेडिकल आधार पर जमानत के लिए मलिक ने हाईकोर्ट याचिका लगाई है। ईडी का आरोप है कि मलिक ने दाऊद इब्राहिम के सहयोगियों हसीना पारकर, सलीम पटेल और सरदार खान की मिलीभगत में मुंबई के कुर्ला में मुनीरा प्लंबर की लगभग 300 करोड़ की पैतृक संपत्ति हड़पने के लिए एक आपराधिक साजिश रची।
Created On :   6 Jun 2023 9:47 PM IST