सांसद बोंडे की राऊत पर तीखी टिप्पणी - फेविकोल जोड़ में नाक मत घुसाओ, नहीं तो दम घुटकर हो जाएगी मौत!

सांसद बोंडे की राऊत पर तीखी टिप्पणी - फेविकोल जोड़ में नाक मत घुसाओ, नहीं तो दम घुटकर हो जाएगी मौत!

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. शिवसेना (उबाठा) नेता संजय राऊत के फेविकोल का जोड़ दो महीने में टूट कर अलग हो जाने के तंज पर भाजपा नेता डॉ अनिल बोंडे ने तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि वह फेविकोल जोड़ में अपनी नाक न घुसाए. अन्यथा दम घुटकर मौत हो जाएगी।

सांसद डॉ बोंडे ने कहा कि कुछ भी कहने से पहले राऊत ने पालघर में मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री की हुई सभा को ठीक से सुनना चाहिए था। सभा में एकनाथ शिंदे ने कहा है कि फडणवीस और उनकी दोस्ती फेविकोल का जोड़ है, कितना भी कोई कोशिश करे, यह टूटेगा नहीं। गठबंधन में भी कोई दरार नहीं है। संजय राऊत ने गुरुवार को यहां शिंदे के वक्तव्य पर तंज कसते हुए कहा कि यह कोई फेविकोल जोड़ नहीं है। दो महीने में यह टूट कर अलग हो जाएगा। उन्होंने साफ कहा कि भाजपा और मिंधे गुट में सबकुछ ठीक नहीं है।

Created On :   16 Jun 2023 7:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story