- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बुलढाणा हादसे के बाद जागा...
बुलढाणा हादसे के बाद जागा एमएसआरडीसी, समृद्धि महामार्ग पर लगाए जाएंगे अधिक साइनेज
- हादसे के बाद उठे थे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
- समृद्धि महामार्ग पर लगाए जाएंगे अधिक साइनेज
डिजिटल डेस्क, मुंबई, सुजीत गुप्ता। समृद्धि महामार्ग पर 1 जुलाई को बुलढाणा में हुए बस हादसे में 26 यात्रियों की जलकर मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे थे। अब महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एमएसआरडीसी) ने महामार्ग पर सुरक्षा के लिए ट्रैफिक विभाग, आरटीओ सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर एक एक्शन प्लान तैयार किया है। लगातार लंबी दूरी तक ड्राइविंग करने वाले ड्राइवर का माइंड डाइवर्ट करने के लिए साइनेज, विभिन्न कलर के झंडे , स्टैंडिंग बोर्ड आदि महामार्ग पर लगाए जाएंगे।
25 किमी की दूरी पर लगेंगे रमब्लिंग स्ट्रिप्स
एमएसआरडीसी के अधिकारियों का कहना है कि समृद्धि महामार्ग पर अब तक जितने भी हादसे हुए हैं, उनमें 95 फीसदी हादसे मानवीय भूल के कारण हुए हैं। अधिकारी ने बताया मई 2023 तक राज्य में 5897 हादसे हुए, उनमें से 51 हादसे समृद्धि महामार्ग पर हुए हैं। हमारा मकसद हादसों को रोकने के लिए इंतजाम करना है। इस लिहाज से समृद्धि महामार्ग पर रेफ्लेक्टिव टेप्स , एक्सप्रेस वे और स्ट्रक्चर पर सोलर ब्लिंकर्स साइनेज के अलावा प्रत्येक 25 किमी की दूरी पर रमब्लिंग स्ट्रिप्स लगाए जा रहे हैं, जिससे वाहन को एक सीमित दूरी तय करने के बाद झटका लगेगा और उसका माइंड डाइवर्ट होगा। अधिकारी का कहना है कि अक्सर अधिक समय तक सीधे गाड़ी चलने पर ड्राइवर का दिमाग स्थिर हो जाता है। रमब्लिंग स्ट्रिप्स सुरक्षा के लिहाज से ऐसे मामलों में काफी फायदेमंद रहेगा।
समृद्धि महामार्ग पर हादसे की वजह
समृद्धि महामार्ग पर अब तक हुए अधिकतर हादसे मानवीय भूल के कारण हुए है। अब तक हुए हादसों की जांच रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में हादसे की वजह ओवरस्पीडिंग, लापरवाही से गाड़ी चलना, लेन कटिंग, गाड़ी का कंट्रोल छूट जाना, खराब टायर, गलत दिशा से ओवर टेक करना आदि शामिल है।
संजय यादव, जॉइंट एमडी-एमएसआरडीसी के मुताब्क समृद्धि मार्ग पर जो हादसे हुए हैं, वह राज्य में हुए सड़क हादसों की तुलना में कम हैं। सभी हादसे मानवीय भूल के कारण हुए हैं। इस तरह के हादसों को रोकने के लिए रमब्लिंग स्ट्रिप्स, ड्राइवर का माइंड डाइवर्ट करने के लिए साइनेज, विभिन्न कलर के झंडे , स्टैंडिंग बोर्ड आदि लगाए जा रहे हैं।
ड्राइवर ने पी रखी थी शराब
बुलढाणा में हुए बस हादसे हादसे की जांच रिपोर्ट आ गई है। नागपुर लैब की जांच रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि दुर्घटना के वक्त विदर्भ ट्रेवल्स के ड्राइवर ने शराब का सेवन किया था। जांच रिपोर्ट से यह साफ हो गया है कि यह हादसा मानवीय भूल के कारण हुआ था।
Created On :   7 July 2023 9:13 PM IST