मुलुंड ब्लास्ट आरोपी बशीर की बहन का हुआ डीएनए टेस्ट

मुलुंड ब्लास्ट आरोपी बशीर की बहन का हुआ डीएनए टेस्ट
  • बशीर की बहन का हुआ डीएनए टेस्ट
  • मुंबई क्राइम ब्रांच केरल से डीएनए सैंपल लेकर लौटी
  • कोर्ट के आदेश के बाद लिया गया सैंपल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कनाडा में गिरफ्तार हुए साल 2003 मुंबई बम धमाके के आरोपी की बहन का ब्लड सैंपल लेकर मुंबई क्राइम ब्रांच यूनिट 6 की टीम वापस मुंबई आ गई है। टीम ने साल 2003 के मुलुंड बम धमाके के आरोपी सीएमए बशीर उर्फ चीमा की बहन सुहारा बीवी इब्राहिम का डीएनए सैंपल 26 जून को लिया था। कोर्ट के आदेश के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम मुंबई से केरल गई थी।

एक भरोसेमंद अधिकारी ने बताया कि बशीर की बहन का सैंपल कालीना लैब में भेजा गया है। ब्लड की रिपोर्ट इंटरपोल को सौंपी जाएगी। कनाडा में पकडे गए आरोपी से यदि यह सैंपल मैच हुआ, तो बशीर उर्फ चीमा को भारत लाने का मार्ग आसान हो जाएगा। इंटरपोल का दावा है कि जिस शख्स को उन्होंने कनाडा में गिरफ्तार किया है, वह साल 2003 के मुलुंड ट्रेन धमाके का मुख्य आरोपी हो सकता है। इस आरोपी की शिनाख्त करने के लिए इंटरपोल ने मुंबई क्राइम ब्रांच से परिवार वालों का डीएनए रिपोर्ट मांगी थी। डीएनए मिलान के बाद ही आरोपी को मुंबई डिपोर्ट किया जाएगा।

इंटरपोल से मिली जानकारी के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट 6 ने मुंबई सत्र न्यायालय में बने एनआईए और सीबीआई की विशेष अदालत में एक याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने मंजूरी दे दी थी।

परिवार की ओर से दी गई दलील

परिवार की तरफ से कोर्ट में जिरह करने वाले वरिष्ठ वकील शरीफ शेख का कहना था कि परिवार से आरोपी का कोई संबंध नहीं बचा है। बम धमाके के बाद से ही आरोपी फरार है। वह किस देश में रहता है, परिवार को इसकी कोई जानकारी नहीं है। विशेष अदालत ने क्राइम ब्रांच को आदेश दिया था कि डीएनए टेस्ट के लिए जब भी केरल जाए, टेस्ट सरकारी अस्पताल के चिकित्सक के जरिए ही लिया जाना चाहिए। कोर्ट ने आरोपी के परिवार को भी सहयोग करने का निर्देश दिया था। परिवार ने कोर्ट को बताया कि उनके एक भाई कुंजी कादर का हाल ही में 6 मई को निधन हो चुका है।

कब हुआ था धमाका

13 मार्च 2003 को मुंबई उपनगर के मुलुंड स्टेशन के पास ट्रेन में धमाका हुआ था, जिसमें 10 लोगों की जान चली गई थी, जबकि 70 लोग घायल हो गए थे। इस धमाके में बशीर का नाम सामने आया था, लेकिन वह फरार हो गया था।

Created On :   12 July 2023 9:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story