Mumbai News: मंत्रालय में खुलेआम घूम रहे हैं दलाल, सरकार क्या कार्रवाई करेगी- रणधीर सावरकर

मंत्रालय में खुलेआम घूम रहे हैं दलाल, सरकार क्या कार्रवाई करेगी- रणधीर सावरकर
  • मंत्री पीए, ओएसडी और पीएस की नियुक्ति अपनी मर्जी के मुताबिक कराते हैं
  • क्या दलाल भी ऐसे ही नियुक्त हो रहे हैं- भास्कर जाधव

Mumbai News. मंत्रालय में बगैर दलालों के कोई फाइल पास नहीं होती है। हर विभाग में दलाल घूम रहे हैं, लेकिन सरकार इन दलालों पर कोई लगाम नहीं लगा पा रही है। इस तरह के आरोप भाजपा सदस्य रणधीर सावरकर ने प्रश्नकाल के दौरान बुधवार को लगाए। सावरकर ने कहा कि बगैर दलाल के मंत्रालय में कोई काम नहीं होता है। सत्ता पक्ष के सदस्य सावरकर द्वारा इस तरह के गंभीर आरोप लगाने के बाद विपक्ष भी आक्रामक हो गया। भास्कर जाधव ने विधानसभा में बैठे मंत्रियों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आपको अपने निजी सचिव, विशेष कार्यकारी अधिकारी (ओएसडी) और अपनी मर्जी के अधिकारी नियुक्त करने की इजाजत है, तो क्या दलालों को भी मंत्रियों द्वारा ही नियुक्त किया जा रहा है? इस पर पणन मंत्री जयकुमार रावल ने कहा कि हमारी सरकार में दलालों की नो एंट्री है, महाविकास आघाडी की सरकार में दलालों का बोलबाला था।

सावरकर ने कहा कि भले ही मंत्रालय में दलालों पर रोक लगाने की खूब बातें कही गई हैं लेकिन हकीकत है कि ये दलाल मंत्रालय में खुलेआम घूम रहे हैं। इन दलालों के बगैर मंत्रालय में कोई भी काम नहीं होता है। सावरकर ने कहा कि ऐसा नहीं है कि मौजूदा सरकार में ही इन दलालों की भरमार है। पिछली महाविकास आघाडी की सरकार और कांग्रेस की पुरानी सरकारों में भी दलाल इसी तरह से मंत्रालय में घूमते नजर आते थे। उन्होंने कहा कि राज्य भर में हुई सोयाबीन की खरीदी में हुआ भ्रष्टाचार इस कद्र पहुंच गया है कि इन्होंने राज्य के किसानों को भी नहीं छोड़ा है। सावरकर द्वारा सवाल उठाए जाने पर विपक्ष के सदस्य भास्कर जाधव ने कहा कि हमने महायुति की इसी सरकार में देखा है कि मंत्री अपनी मर्जी के पीए, ओएसडी और पीएस की नियुक्ति करा रहे हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या दलाल भी उनकी मर्जी के मुताबिक ही नियुक्त हो रहे हैं? जाधव के इस बयान के बाद विधानसभा में सत्ता पक्ष के सदस्यों ने आपत्ति जताते हुए इस पर हंगामा भी किया। हालांकि सदन में मौजूद पणन मंत्री जयकुमार रावल ने कहा कि हमारी सरकार में दलालों की कोई एंट्री नहीं है। जबकि दलाल तो महाविकास आघाडी की सरकार में खुलेआम घूम रहे थे।

Created On :   2 July 2025 9:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story