Mumbai News: मुंबई को मादक पदार्थों के जाल में धकेलने दाऊद गैंग की चाल, दुबई से चल रहा गोरखधंधा

मुंबई को मादक पदार्थों के जाल में धकेलने दाऊद गैंग की चाल, दुबई से चल रहा गोरखधंधा
  • ड्रग्स फैक्ट्री शुरू करने और सप्लाई के लिए छोटा शकील का भाई कर रहा फंडिंग
  • माफिया इलेक्ट्रिकवाला के अपहरण मामले की जांच में सामने आई जानकारी
  • दाऊद का करीबी सलीम डोला करता है सप्लाई का काम

Mumbai News. जोगेश्वरी से अपहृत ड्रग्स माफिया साजिद इलेक्ट्रिकवाला के अपहरण मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को ड्रग्स कारोबार के संबंध में बड़ी जानकारी मिली है। क्राइम ब्रांच सूत्रों के अनुसार जांच में पता चला कि मौजूदा समय में डी कंपनी के ड्रग्स का कारोबार छोटा शकील का भाई अनवर बाबू शेख संभाल रहा है। अनवर पाकिस्तान में बैठकर मुंबई में ड्रग्स निर्माण बढ़ाने के लिए डी कंपनी को फंडिंग कर रहा है। सूत्रों के अनुसार अनवर मुंबई समेत देश-विदेश में ड्रग्स की सप्लाई बढ़ाना चाहता है। इसलिए वह महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों में ड्रग्स फैक्ट्रियां लगवाने की कोशिश कर रहा है। क्राइम ब्रांच की जांच में यह भी जानकारी सामने आया कि ड्रग्स की सप्लाई का जिम्मा दाऊद इब्राहिम के करीबी सलीम डोला के पास है। वह अपने गुर्गों के जरिए ड्रग्स तस्करी करवाकर उससे मिली रकम हवाला के जरिए दुबई और पाकिस्तान में बैठे डी कंपनी के लोगों और अनवर तक पहुंचाता है।

अपहरण कर नेरुल के बंगले में ले गए थे अपहरणकर्ता

ड्रग्स माफिया साजिद के साथ अपहृत किए गए शब्बीर सिद्दिकी ने भागकर अपनी जान बचाई थी। इसके बाद उसने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई। शब्बीर ने पूछताछ में बताया है कि साजिद को अगवा करने के बाद डी कंपनी के गुर्गे उसे नेरुल के एक बंगले में लेकर गए। वहां अपहरणकर्ता साजिद की पिटाई कर रहे थे। इस दौरान गैंग लीडर सरवर खान ने कहा कि तुझे पता नहीं क्या मैं छोटा शकील के भाई अनवर के लिए काम करता हूं और तुझे जो पैसे दिए हैं वो अनवर भाई के हैं। पैसे नहीं दिए तो तुझे जान से मार देंगे। शब्बीर ने बताया कि इसके बाद उसकी बेल्ट और डंडे से पिटाई की गई। उसे नंगा करके नचवाया और उसका वीडियो भी बनवाया। इस दौरान सरवर खान ने कहा कि तू भी साजिद से मिला हुआ है, तुझे पता नहीं क्या अनवर भाई एमडी ड्रग्स खरीदने के लिए जो फंडिंग करते हैं। उन पैसों से खरीदा हुआ एमडी उमेदुर रहमान और डोला सलीम बेचने का काम करते हैं।

साजिद और शब्बीर के अपहरण का कारण आया सामने

शब्बीर ने यह भी खुलासा किया है कि डी गैंग के गुर्गों ने साजिद और उसका अपहरण इसलिए किया था, क्योंकि वो गैंग के लिए मेफेड्रोन (एमडी) नामक सिंथेटिक ड्रग तैयार कर उसे सप्लाई नहीं कर पाया और अनवर के 50 लाख भी वापस नहीं किए थे। एक अधिकारी ने बताया कि अनवर शेख वर्ष 1984 में भारत से फरार होकर पाकिस्तान भाग गया था और तब से वहीं रहता है। उस पर हत्या और धन उगाही जैसे संगीन आरोप हैं। सलीम डोला सांगली ड्रग्स फैक्ट्री मामले में वांटेड है। क्राइम ब्रांच कुछ दिन पहले ही सलीम के बेटे ताहिर डोला और उसके भांजे मुस्तफा कुब्बावाला को यूएई से गिरफ्तार करके भारत लाई है। क्राइम ब्रांच इस मामले में आगे की जांच में जुटी है।

Created On :   23 July 2025 9:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story